logo

अवैध शराब रखने पर ढाबा संचालकों पर पवई पुलिस ने की कार्यवाही

थाना पवई
पन्ना पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता नायडू एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती वंदना सिंह के द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है जिसके तारतम्य में थाना पवई के नवागत थाना प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार अहिरवार के द्वारा पुलिस टीम के साथ दिनांक 11/01/26 को कस्बा पवई के बाहर बने विभिन्न ढाबों पर जाकर दविश दी गई । जिसमें पंचवटी ढाबा में देसी मदिरा प्लेन एवं अंग्रेजी शराब गोवा के कुल 50 क्वार्टर , लव कुश ढाबा से देसी मदिरा प्लेन एवं अंग्रेजी शराब गोवा के कुल 55 क्वार्टर, शाही ढाबा से देसी मदिरा प्लेन एवं अंग्रेजी शराब गोवा के कुल कल 48 क्वार्टर एवं कृष्णा ढाबा से अंग्रेजी शराब गोवा के कुल 18 क्वार्टर कुल मिलाकर 171 क्वार्टर जिसमें करीबन 30 लीटर शराब कीमती करीबन ₹20000 अवैध रूप से पाए जाने पर बरामद किए गए हैं। मौके पर मिले ढाबा संचालक क्रमशः अजीज मोहम्मद निवासी पवई , नत्थू पटेल निवासी खम्हारिया, देवेंद्र चौबे निवासी कुम्हारी , अजय प्रताप परिहार निवासी खम्हारिया पर आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। नवागत थाना प्रभारी के द्वारा समस्त ढाबा संचालकों को हिदायत दी गई है कि अपने ढाबे में किसी प्रकार की अवैध गतिविधि ना करें अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी।
*उल्लेखनीय भूमिका* - उक्त संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक सुशील कुमार अहिरवार थाना प्रभारी पवई , सहायक उप निरीक्षक राम सजीवन तिवारी, सहायक उप निरीक्षक विजय गर्ग , प्रधान आरक्षक अनिल गर्ग , आरक्षक राकेश डुडवे, वाहन चालक नागेंद्र थाना पवई की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

49
4259 views