logo

सत्संग केन्द्र बलियापुर में श्रीश्रीठाकुर अनुकूलचन्द्रजी के 138 वां जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया

बलियापुर - मोदीडीह स्थित सत्संग केंद्र बलियापुर में रविवार को श्रीश्रीठाकुर अनुकूलचंद्र जी के 138 वां जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान प्रभात फेरी के साथ-साथ उषा कीर्तन, प्रार्थना सभा, प्रणाम, नाम जप, वाणी पाठ, भजन कीर्तन एवं भक्ति मूलक संगीत, धर्म सभा व आनंद बाजार का आयोजन किया गया। लोगों ने आनंद बाजार का आनंद उठाया। वक्ताओं ने श्रीश्रीठाकुर अनुकूलचंद्र जी के जीवनी पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व विधायक इंद्रजीत महतो की पत्नी भाजपा नेत्री तारा देवी ने ठाकुर जी के दिखाए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। कार्यक्रम में भाजपा नेत्री तारा देवी, उप प्रमुख आशा देवी, जिप सदस्य उषा महतो, बाघमारा मुखिया कल्पना गोराई, डॉ नारायण चन्द्र महतो (सह प्रति ऋतिक), अनूप कुमार पांडेय, दिलीप गोप, नवीन चन्द्र महतो, गोपाल महतो, सीएल महतो, शीला महतो, राम चरण गोराई, रीता महतो, बिलू देवी, दीपक कुमार पांडेय, अचिंतपद पांडेय, हराधन दे, नेपाल गोप, रामपद गोराई,शक्ति पद महतो,उत्तम पात्रा,किरण देवी आदि मौजूद थे।

0
1530 views