logo

गोरखपुर के प्रणव, सचिन गौरी और मार्तण्ड को मिला स्वामी विवेकानंद यूथ अवार्ड।

गोरखपुर।
राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर सोमवार को लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में जनपद गोरखपुर के प्रणव द्विवेदी, सचिन गौरी वर्मा और मार्तण्ड राम त्रिपाठी को स्वामी विवेकानंद यूथ अवार्ड से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा तीनों युवाओं को उनके उत्कृष्ट सामाजिक, शैक्षिक और जनकल्याणकारी कार्यों के लिए यह सम्मान प्रदान किया गया। उन्हें 50 हजार रुपये की धनराशि, स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा एवं प्रमाण पत्र दिया गया है। कार्यक्रम में प्रदेश भर से चयनित कुल 10 युवाओं को व्यक्तिगत श्रेणी में सम्मानित किया गया, जिसमें गोरखपुर के तीन युवाओं का चयन जिले के लिए गौरवपूर्ण उपलब्धि रही।

डा राजकुमार मिश्रा की रिपोर्ट
गोरखपुर

4
317 views