
*अंडर-21 एवं सीनियर राज्ये कराते प्रतियोगिता में खुशी शर्मा ने जीता स्वर्ण पदक किया जिले का नाम रोशन*
कराते एसोसिएशन ऑफ़ उत्तर प्रदेश के तत्ववधान में अंडर-21 एवं सीनियर राज्ये कराते प्रतियोगिता का आयोजन 11 जनवरी, 2026 को के.डी.सिंह बाबू स्टेडियम लखनऊ में आयोजित किया गया /- इसमें अलीगढ़ कराटे डू एसोसिएशन की खुशी शर्मा ने +68 वर्ग भार में स्वर्ण पदक हासिल कर नेशनल कराते प्रतियोगिता में अपना नाम दर्ज किया/-
*अलीगढ़ कराते डू एसोसिएशन के महासचिव मिर्जा वसीम बेग ने बताया कि अंडर-21 एवं सीनियर राज्ये कराते प्रतियोगिता में ख़ुशी शर्मा, सुरभि चौधरी, इल्म भारती,पवन कुमार सिंह एवं मोहम्मद तालिब शमीम ने प्रतिभाग किया था /- जिस मे अंडर-21 वर्ग भार में खुशी शर्मा ने +68 किलो वर्ग मे स्वर्ण व सीनियर वर्ग भार मे पवन कुमार सिंह ने -67 किलो वर्ग में कांस्ये पदक विजय किया /- स्वर्ण पदक विजेता खुशी शर्मा, दिल्ली तालकटोरा स्टेडियम मे 26 फरवरी से 01 मार्च 2026 में आयोजित होने वाली नेशनल कराते प्रतियोगिता में करेंगी प्रतिभाग/-*
इस अवसर पर राज्य कराते संघ के महासचिव, जसपाल सिंह, जिला ओलंपिक संघ के महासचिव, मजहर उल कमर, अलीगढ़ कराटे डू एसोसिएशन की अध्यक्ष, श्रीमती राधा दिलेर, उपाध्यक्ष धर्मपाल सिंह ने ख़ुशी शर्मा एवं पवन कुमार सिंह व अलीगढ़ कराते एसोसिएशन परिवार को बधाई दी। विजेता खिलाड़ी के अगमन पर अलीगढ़ कराते डू एसोसिएशन की अध्यक्ष, श्रीमती राधा दिलेर ने कहा के कराते एसोसिएशन के तत्वधान में चलने वाली ऐकडेमियों के बच्चों को आगे बढ़ता देख खुद को गर्वित महसूस करती हूँ और उज्जवल भविष्य की कामना करती हूँ/-
इस अवसर पर अलीगढ़ कराते संघ के उपाध्यक्ष अकबर रजा, कोषाध्यक्ष मोहम्मद शादाब, सलाहकार मोहम्मद सय्यद काशिफ अली, संयुक्त सचिव मोहम्मद फैजान,नरेश कुमार, आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए हार्दिक बधाई और उज्जवल भविष्य की कामना की/-
मिर्जा वसीम बेग
महासचिव
अलीगढ़ कराते डू एसोसिएशन