logo

*एसडीएम नानपारा ने किया बूथो का निरीक्षण* बहराइच। विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत रविवार को तहसील नानपारा की विधानसभा-283 नानपारा के सभी मतदेय स्थ

*एसडीएम नानपारा ने किया बूथो का निरीक्षण*

बहराइच। विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत रविवार को तहसील नानपारा की विधानसभा-283 नानपारा के सभी मतदेय स्थलों पर मेगा कैंप और खुली बैठक का आयोजन किया जा रहा है। कैंप सुबह 10 से शाम 4 बजे तक चलेगा।
उपजिलाधिकारी नानपारा मोनालिसा जौहरी द्वारा *भाग संख्या 179 व 180 प्रा0वि0 मेहरबान नगर एवं 156 से 160 कृषि उत्पादन मण्डी समिति नानपारा* का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में बी0एल0ओ0 ‚सुपरवाइजर व बी0एल0ए0 और अन्य मतदाता गण उपस्थित मिले। उपजिलाधिकारी ने बताया कि मेगा कैंप का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची को त्रुटिरहित बनाना है। कैंप में उपस्थित बीएलओ द्वारा आलेख्य निर्वाचक नामावली (ड्राफ्ट सूची) को पढ़कर सुनाया गया। छूटे हुए पात्र लोग अपना नाम जुड़वाने के लिए फार्म-6 नाम हटाने के लिए फार्म-7 या किसी संशोधन के लिए फार्म-8 जमा करने हेतु सबको जानकारी दी गई। एसडीएम नानपारा मोनालिसा जौहरी ने खुली बैठक में बीएलओ के अलावा राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंट, लेखपाल, सुपरवाइजर, सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये गए। रिपोर्टर Mohd Younus ansari UFT

2
412 views