
*नानपारा के ग्राम नन्हू जोत में सम्पन्न हुआ कम्बल वितरण कार्यक्रम*
*नानपारा के ग्राम नन्हू जोत में सम्पन्न हुआ कम्बल वितरण कार्यक्रम*
विधायक बलहा ने एसडीएम के साथ वितरित किये कम्बल
चित्र संख्या 00 से 00 तक तथा फोटो कैपशन
बहराइच 08 जनवरी। निर्धन, असहाय व निराश्रितों को कड़ाके की ठण्ड से राहत दिलाये जाने के उद्देश्य से तहसील नानपारा अन्तर्गत ग्राम नन्हू जोत में आयोजित कम्बल वितरण कार्यक्रम में मा. विधायका बलहा श्रीमती सरोज सोनकर जी ने उप जिलाधिकारी नानपारा मोनालिसा जौहरी के साथ 350 ज़रूरतमन्दों को कम्बल का वितरण किया। तहसील प्रशासन नानपारा द्वारा आयोजित कम्बल वितरण शिविर के अवसर पर विधायका श्री श्रीमती सरोज सोनकर जी ने कहा कि कम्बल वितरण से ज़रूरतमन्द लोगों को बड़ी राहत मिली है। श्रीमति जी ने प्रशासन विशेषकर उपजिलाधिकारी की संवेदनशीलता की सराहना करते हुए कहा कि जनसेवा ही जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों का प्रमुख दायित्व है। ऐसे कार्यक्रमों से समाज के कमज़ोर वर्ग को संबल मिलता है। श्रीमती जी ने समाज के सक्षम व्यक्तियों का आहवान किया कि वे भी ऐसे पुनीत कार्यों में भागीदार बने।
उपजिलाधिकारी श्रीमती जौहरी ने कहा कि शासन व जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी के निर्देश पर ऐसे प्रयास किये जा रहे हैं ठंड के मौसम में किसी भी जरूरतमंद व्यक्ति को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने बताया कि सभी सम्बन्धित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि संवेदनशील एवं सक्रिय रहते हुए सभी चिन्हित ज़रूरतमन्दों तक समय से सहायता पहुंचायी जाये। इस असवर पर नायब तहसीलदार नबाबगंज अक्षय व बलहा के हर्षित, थानाध्यक्ष नानपारा, राजस्व विभाग एवं स्थानीय प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। रिपोर्टर Mohd Younus ansari UFT