logo

महारानी की अंतिम विदाई: दरभंगा के राजसी युग के एक और अध्याय का अंत।

दरभंगा राज परिवार की महारानी कामेली देवी (महाराज कामेश्वर सिंह की छोटी बहू) आज पंचतत्व में विलीन हो गईं। उनके निधन की खबर से पूरे मिथिलांचल में शोक की लहर दौड़ गई है। अंतिम विदाई के दौरान दरभंगा की सड़कों पर उमड़े जनसैलाब ने यह साबित कर दिया कि जनता के दिल में राज परिवार के प्रति आज भी कितना सम्मान है। 'महारानी अमर रहें' के नारों के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी गई। मिथिला के इतिहास का एक और स्वर्णिम अध्याय आज समाप्त हो गया। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें। 🕊️

28
2986 views