logo

स्वामी विवेकानंद जयंती पर झाड़ोल में हुआ युवा दिवस पर कार्यक्रम। कैबिनेट मंत्री रहे मौजूद कहा सभी के आदर्श हे स्वामीजी।

स्वामी विवेकानन्द जी के जन्मदिवस पर जनसंबल चैरिटेबल ट्रस्ट व राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) द्वारा झाडोल आजाद मैदान में "युवा दिवस" कार्यक्रम आयोजित हुआ-कार्यक्रम के संयोजक मनीष पुरोहित ने बताया कि आज प्रातः 10 बजे विवेकानंद पार्क में स्वामी जी की मूर्ति पर राजस्थान सरकार के जनजाति मंत्री बाबूलाल खराडी ने माल्यार्पण किया। विद्यानिकेतन छात्रों ने घोष वादन किया ।
उसके पश्चात 11 बजे आजाद मैदान
में सैकड़ों छात्रों की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित हुआ, मुख्य अतिथि झाडोल SDM कपिल कोठारी में सम्बोधित किया। कार्यक्रम मे मुख्य वक्ता डॉ0 रामकृपा शर्मा लोक अभियोजक उदयपुर ने स्वामी विवेकानन्द जी की जीवनी को छात्रों को अवगत कराया तथा आह्‌वान किया कि जब तक अपने लक्ष्य को प्राप्त नहीं करते हो तब तक अपने, कार्य में लगे रहो। उन्होने कहा की स्वामीजी के आदर्शो को अपने जीवन में उतारने का प्रयास करे। कार्यक्रम में प्रारम्भ में कार्यक्रम संयोजक मनीष पुरोहित ने स्वागत भाषण दिया, महात्मा गांधी विद्यालय व विद्या निकेतन के छात्राओ द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम के अतिथियों द्वारा झाडोल के राजस्थान बाल विद्या मन्दिर, विद्या निकेतन, श्रीनाथ विधा मंदिर, इंडस पब्लिक स्कूल, राजस्थान विद्यापीठ, रा. सि. उ. मा. विद्यालय, राजस्थान पब्लिक स्कूल, महात्मा गांधी आदि विद्यालयों के छात्रों व अध्यापको की गरिमा पूर्ण उपस्थिति रही।
कार्यक्रम मे सिताराम खटीक तहसीलदार सा. मोरध्वज व्यास CBEO, भवर सिंह पवार, नीलम राज पुरोहित, शंकर गायरी, शंकर लाल शर्मा, नरेश कोडीया, बंशीलाल वडेरा, संजय मेहता, आशा देवी, भेरूलाल वडेरा, कालूलाल कलाल, डॉ धर्मेन्द्र गरासिया, रतन गुर्जर, लाल सिंहं राणावत, देवीलाल गायरी एव समस्त विद्यालयों के संस्थाप्रधान उपस्थित थे।
कार्यक्रम में ट्रस्ट के नन्दलाल लक्षकार ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का प्रभावी संचालन पदम प्रकाश जैन ने किया। कार्यक्रम में जन सम्बल चैरिटेबल ट्रस्ट के कैलाश धाकड, सुनील भजात, सुरेन्द्र कोडीया निलेश कोठारी, मदन सिंह राणावत तथा राजस्थान शिक्षक संघ के गुणवेन्द्र सिंह, अरविन्द सिंह, पारस मेहता, रामसिंह, मोहन सिंह, शीतल जैन, आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का आभार शेर सिंह राणावत, अध्यक्ष, राजस्थान
शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) झाडोल ने दिया।

34
1129 views