जनआंदोलन एनआरएलएम ‘बिहान’ की कृषि सखी–पशु सखी संघ का धरना प्रदर्शन 6 सूत्री मांगों को लेकर सरकार को चेतावनी ?
ब्रेकिंग न्यूज़ | जनआंदोलनएनआरएलएम ‘बिहान’ की कृषि सखी–पशु सखी संघ का धरना6 सूत्री मांगों को लेकर सरकार को चेतावनी ?*एनआरएलएम *(राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन)* के अंतर्गत संचालित ‘बिहान’ योजना से जुड़ी कृषि सखी एवं पशु सखी संघ ने अपनी छह सूत्री ज्वलंत मांगों को लेकर आज जोरदार धरना-प्रदर्शन किया। वर्षों से ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ बनकर काम कर रहीं ये सखियां आज खुद उपेक्षा, शोषण और अनदेखी की शिकार हैं, जिसे लेकर उनका आक्रोश खुलकर सड़कों पर दिखाई दिया।धरना स्थल पर मौजूद सखियों ने आरोप लगाया कि अल्प मानदेय, अस्थायी कार्यप्रणाली, सामाजिक सुरक्षा का अभाव, समय पर भुगतान न होना, कार्य के अनुरूप सम्मान और अधिकारों की कमी जैसी गंभीर समस्याओं को बार-बार प्रशासन के संज्ञान में लाया गया, लेकिन सरकारी तंत्र की संवेदनहीनता के चलते आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।प्रदर्शनकारियों ने दो टूक शब्दों में कहा कि यदि उनकी 6 सूत्री मांगों पर शीघ्र निर्णय नहीं लिया गया तो आंदोलन को और अधिक उग्र और व्यापक किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।*ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का दावा करने वाली योजनाओं में काम कर रहीं सखियों की यह स्थिति नीतियों की जमीनी हकीकत को उजागर करती है। *सवाल यह है कि क्या सरकार अब भी आंख मूंदे रहेगी या इन मेहनतकश सखियों को उनका हक और सम्मान मिलेगा?*खबर/जन-जन की आवाज