logo

कोटा में 'पिक्सल'(Pixels) की 'ऑल इंडिया डिस्ट्रीब्यूटर कॉन्फ्रेंस' सम्पन्न, जम्मू से महाराष्ट्र व कच्छ-कटक तक जुटे डिस्ट्रीब्यूटर।

कोटा, 10 जनवरी 2026: पावर इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र की अग्रणी कंपनी 'पिक्सल्स' (Pixels) ने कोटा के 'निजि होटल में अपनी 'ऑल इंडिया डिस्ट्रीब्यूटर कॉन्फ्रेंस 2026' का सफलतापूर्वक आयोजन किया। इस गरिमामय कार्यक्रम में देश के 10 से अधिक राज्यों के 100 से ज्यादा प्रमुख वितरकों ने हिस्सा लिया। सम्मेलन में जम्बू से महाराष्ट्र तक, कच्छ से कटक तक से आए देशभर के 10 से अधिक राज्यों के 100 से ज्यादा प्रमुख डिस्ट्रीब्यूटर ने उपस्थिती दर्ज कराकर कम्पनी के साथ अपने अनुभव शेयर किए। कई वरिष्ठ डिस्ट्रीब्यूटर ने अपने 30 से 40 वर्षों के व्यापारिक अनुभव साझा करते हुए कंपनी के साथ बने भरोसे और अपनत्व को सफलता की कुंजी बताया। कार्यक्रम में श्रेष्ठ डिस्ट्रीब्यूटर को सम्मानित भी किया गया। पिक्सल्स के संस्थापक सुनील बाफना ने बताया कि कैसे पिक्सल्स ने 90 के दशक में कंप्यूटर के लिए सीवीटी और यूपीएस से शुरुआत की, फिर टीवी, एसी और फ्रिज के लिए स्टेबलाइजर्स और घर के पावर बैकअप के लिए इनवर्टर के क्षेत्र में अपनी धाक जमाई। उन्होंने घोषणा की कि कंपनी अब भविष्य की तकनीक 'लिथियम-आयन आधारित होम यूपीएस' लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। श्री बाफना ने कहा कि उनके वितरक ही कंपनी की असली नींव रहे हैं। आज उनकी अगली पीढ़ी—अमन बाफना और आयुष बाफना (दोनों आईआईटी और आईआईएम से शिक्षित)—कंपनी के साथ जुड़ चुके हैं, जिन्होंने कार्यप्रणाली को पूरी तरह प्रोफेशनल बनाया है, लेकिन पार्टनर्स के साथ गहरे संबंधों का सम्मान हमेशा कंपनी की प्राथमिकता बना रहेगा।
कंपनी के भविष्य के रोडमैप पर चर्चा करते हुए अमन बाफना ने बताया कि पिक्सल्स ने ऑटोमेशन और आईटी में भारी निवेश करके उद्योग में 'कॉस्ट लीडर' के रूप में पहचान बनाई है। उन्होंने कहा कि उनकी मजबूत क्वालिटी कंट्रोल और आरएंडडी टीम यह सुनिश्चित करती है कि उत्पाद पूरी तरह 'मेंटेनेंस फ्री' हों। इसी कुशलता के कारण पिक्सल्स आज राष्ट्रीय ब्रांडों के स्तर की गुणवत्ता बहुत ही प्रतिस्पर्धी कीमतों पर प्रदान कर पा रहा है।
आयुष बाफना ने बाजार की संभावनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में उपभोक्ता वस्तुओं की बढ़ती मांग और बिजली आपूर्ति की जटिलताओं के बीच पिक्सल्स अगले 10 वर्षों में तीव्र विकास के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि अपने अखिल भारतीय वितरण और सर्विस नेटवर्क, ऑन-ग्राउंड सेल्स टीम और मल्टी-चैनल मार्केटिंग के दम पर पिक्सल्स आज बाजार में एक बड़ी हिस्सेदारी हासिल करने और बड़े राष्ट्रीय ब्रांडों को चुनौती देने की स्थिति में है।
सम्मेलन का समापन एक भव्य पुरस्कार समारोह के साथ हुआ, जिसमें कंपनी के साथ लंबे समय से जुड़े पुराने पार्टनर्स और पिक्सल्स को नेशनल ब्रांड बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले नए वितरकों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सभी आए हुए वितरकों को कोटा शहर का भ्रमण भी कराया गया, जहाँ उन्होंने कोटा की सुंदरता और यहाँ के विकास की जमकर प्रशंसा की। पिक्सल्स ने इस सम्मेलन के माध्यम से यह स्पष्ट कर दिया है कि वह अपनी पारंपरिक जड़ों और आधुनिक तकनीक के मेल से भारतीय बाजार में एक नई क्रांति लाने को तैयार है।

5
231 views