logo

राष्ट्रीय युवा दिवस पर मेडिकल कॉलेज कोटा में संगोष्ठी, स्वामी विवेकानंद के विचारों से युवाओं को मिला मार्गदर्शन

कोटा।राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर 12 जनवरी 2026 को स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में मेडिकल कॉलेज कोटा में नेशनल मेडिको ऑर्गनाइजेशन (NMO) के तत्वावधान में एक प्रेरणादायी संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मेडिकल कॉलेज कोटा की प्रिंसिपल एवं कंट्रोलर डॉ. संगीत सक्सेना रहीं। उन्होंने अपने संबोधन में स्वामी विवेकानंद के जीवन और विचारों को आत्मसात करने का आह्वान करते हुए कहा कि युवाओं में सकारात्मक ऊर्जा और आत्मविश्वास ही राष्ट्र निर्माण की सबसे बड़ी शक्ति है।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री नरेन्द्र जी कंसूरिया (चित्तौड़), सह प्रांत कार्यवाह ने भारत भूमि को वीर सपूतों एवं आध्यात्मिक चेतना की भूमि बताते हुए स्वामी विवेकानंद के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस जैसे महान क्रांतिकारी भी स्वामी विवेकानंद से गहराई से प्रभावित थे और उनके विचारों को अपने जीवन का आदर्श मानते थे।
कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. शिव कुमार शर्मा ‘लहरी’ ने किया।
इस अवसर पर डॉ. गुलाब कंवर, डॉ. प्रतिमा जायसवाल, डॉ. दीपिका मित्तल, डॉ. नीलेश जैन, डॉ. बी. एल. पाटीदार, डॉ. आशुतोष शर्मा, डॉ. शिव राठौर, डॉ. वंदना पाठक सहित अनेक फैकल्टी सदस्य, स्टाफ, रेजिडेंट चिकित्सक तथा मेडिकल एवं नर्सिंग छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में डॉ. रामस्वरूप जी मालव, अध्यक्ष NMO चित्तौड़ प्रांत ने सभी अतिथियों, वक्ताओं एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।

23
926 views