ये यूपी के बदायूं का 4 साल का रिहान है। जो अब इस दुनिया में नहीं है।
4 साल का रिहान अपने 9 साल के भाई सिहान के साथ बाथरूम में नहा रहा था। ठंड का मौसम है इसलिए दोनों भाई गीजर ऑन करके नहा रहे थे
लेकिन गीजर से निकलने वाली गैस...इन दोनों भाइयों के लिए जहरीली गैस बन गई। और 4 साल के रिहान की मौत हो गई। और बड़ा भाई अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लग रहा है।