logo

स्वामी विवेकानंद की जयंती पर हुआ स्वदेशी संकल्प दौड़ का आयोजन

*स्वामी विवेकानंद की जयंती पर हुआ स्वदेशी संकल्प दौड़ का आयोजन*
*इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स का हुआ समापन, युवाओं को वितरित किए प्रमाणपत्र*

खैरथल /हीरालाल भूरानी
राजकीय महाविद्यालय खैरथल में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष्य में स्वदेशी संकल्प दौड़ का आयोजन किया गया साथ ही करियर गाइडेंस एवं प्लेसमेंट समिति के तत्वावधान में चल रहे एक माह के इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स का समापन हुआ।
प्राचार्य डॉ नीतू जेवरिया ने बताया कि आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा के निर्देशानुसार युवा दिवस के साप्ताहिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य व अन्य शिक्षकों ने युवाओं को स्वामी विवेकानंद के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। साथ महाविद्यालय में स्वदेशी संकल्प दौड़ का आयोजन हुआ जिसमें प्राचार्य ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ की शुरुआत की।
इसी के साथ महाविद्यालय में करियर गाइडेंस एंड प्लेसमेंट सेल के तत्वाधान में उन्नति फाउंडेशन की ओर से चल रहे इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स का भी समापन हुआ। कोर्स को सफलतापूर्वक खत्म करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र भी दिए गए। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ नीतू जेवरिया ने महाविद्यालय की तरफ से विद्यार्थियों को यह कोर्स करवाने वाले अशोक आर्य का आभार व्यक्त किया। कोर्स में भाग लेने वाले विद्यार्थियों ने भी इस कोर्स से हुए लाभ और अपने अनुभव साझा लिए। इस अवसर पर संकाय सदस्य डॉ दीपक कुमार, डॉ सरस्वती मीणा, साक्षी जैन, राहुल वर्मा, राजवीर मीणा एवं स्टाफ सदस्य मनोज गुप्ता, आशीष शर्मा, सौम्या बारेठ, विक्रम सिंह और प्रभुदयाल उपस्थित रहे।

0
99 views