logo

बड़ी खबर!! केंद्र सरकार के फैसले से खत्म हुई परेशानी , अब नहीं करानी होगी छोटे बच्चों की ई-केवाईसी,

राजधानी देहरादून, उत्तराखंड से राम गौड़ की ताजा रिपोर्ट ll

उत्तराखंड में राशन कार्ड धारकों के लिए राहत भरी खबर है। पांच साल से कम उम्र के बच्चों की ई-केवाईसी को लेकर लंबे समय से चली आ रही परेशानी अब समाप्त होने जा रही है। भारत सरकार की नई गाइडलाइन के तहत इन बच्चों को अगले एक साल तक ई-केवाईसी कराने से छूट दी गई है। इससे प्रदेश के करीब चार लाख राशन कार्ड धारकों को सीधा लाभ मिलेगा।

जिला पूर्ति अधिकारी केके अग्रवाल ने बताया कि पांच साल से कम उम्र के बच्चों की ई-केवाईसी न हो पाने के कारण राशन कार्ड धारकों को परेशानी हो रही थी, लेकिन केंद्र सरकार के ताजा निर्देशों के बाद अब इन बच्चों के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य नहीं होगी। इससे आम जनता को बड़ी राहत मिलेगी।

देहरादून जिले की बात करें तो यहां पांच साल से कम उम्र के बच्चों की अनुमानित संख्या 70 हजार से अधिक है। इन बच्चों की बायोमेट्रिक ई-केवाईसी तकनीकी कारणों से संभव नहीं हो पा रही थी, जिसके चलते माता-पिता को राशन लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। नई व्यवस्था से यह समस्या फिलहाल खत्म हो गई है। हालांकि, बच्चों की उम्र पांच से छह साल होने के बीच बायोमेट्रिक अपडेट कराकर ई-केवाईसी कराना अनिवार्य होगा।

1
1123 views