logo

मां नर्मदा जीवनदायनी- ठंड, गर्मी और बरसात में भी मातृशक्ति चला रहीं अभियान, सभी का स्वागत – सांसद नारोलिया, सभी के प्रयासों से शीघ्र बंद होगा नाला

नर्मदापुरम/मां नर्मदा जीवनदायनी- ठंड, गर्मी और बरसात में भी मातृशक्ति चला रहीं अभियान, सभी का स्वागत – सांसद नारोलिया, सभी के प्रयासों से शीघ्र बंद होगा नाला, विगत तीन वर्षों से चल रहे अभियान से लें प्रेरणा, मां नर्मदा अखिल भारतीय कायस्थ समाज मातृशक्ति को दे शक्ति
मां नर्मदा हमारी जीवन दायिनी है, अखिल भारतीय कायस्थ समाज मातृशक्ति द्वारा व्यक्ति 3 वर्षों से यह अभियान निरंतर चलाया जा रहा है। ठंड हो, गर्मी हो, बरसात हो पूरी ताकत के साथ अभियान चल रहा है । अपने हाथों से कचरा उठाकर घाटों की सफाई की जा रही है। अखिल भारतीय कायस्थ समाज मातृशक्ति ने स्वच्छता का संकल्प लिया है मैं इनके उज्जवल भविष्य की कामना भी करती हूं। यह बात रविवार को चित्रगुप्त घाट पर स्वच्छता अभियान में शामिल हुईं सांसद माया नारोलिया ने कही। उन्होंने कहा कि कोरी घाट पर नर्मदा में जो नाला मिल रहा है, उसे पर भी शासन प्रशासन के प्रयास से और स्थानीय विधायक के सहयोग से यह कार्य प्रगति पर है। शीघ्र नाला बंद किया जाएगा। उन्होंने कहा मां नर्मदा मातृशक्ति को शक्ति दे ऐसी कामना करती हूं । इस पुण्य कार्य के लिए में अखिल भारतीय कायस्थ समाज मातृशक्ति का स्वागत और सम्मान करती हूं। यह बात रविवार को चित्रगुप्त घाट पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा अखिल भारतीय कायस्थ समाज मातृशक्ति द्वारा निरंतर चलाए जा रहे स्वछता अभियान के दौरान सांसद माया नारोलिया ने कहीं । उन्होंने कहा कि विभिन्न घाटों को हमें साफ सुथरा रखना है और हमारे शहर की पहचान घाटों से ही होती है । मां जीवनदायनी है सभी को इस अभियान से प्रेरणा लेना चाहिए और इस अभियान से जुड़ना चाहिए। शहर में अखिल भारतीय कायस्थ समाज मातृशक्ति नर्मदा पुरम रविवार को स्थानीय चित्रगुप्त घाट स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान में राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया ने घाट पर साफ सफाई की। इस अवसर पर सेवानिवृत्त बैंक का अधिकारी विजय वर्मा, अध्यक्ष मातृशक्ति ज्योति वर्मा, अभय वर्मा, प्रीती खरे, सी बी खरे, मंजू श्रीवास्तव, मनोज वर्मा, अशोक वर्मा, गुड्डू वर्मा, लालता प्रसाद, जानकी, रश्मि वर्मा, अश्वनी वर्मा, ममता तिवारी, पुरुषोत्तम मालवीय, राजेंद्र श्रीवास्तव, केशव देव वर्मा, नेहा थापक, अशोक वर्मा, अतिथि, रश्मि सक्सैना सहित अनेक लोग मौजूद थे।

*श्रद्धालुओं को घाटों की सफाई रखना चाहिए*

चित्रगुप्त घाट पर स्वच्छ अभियान के दौरान समाज के लोगों ने कहा कि सभी श्रद्धालु घाटों पर साफ सफाई रखें और स्वच्छता बनाए रखें । सदस्यों ने कचरा भारी मात्रा में उठाकर डस्टबिन में डाला और श्रद्धालुओं से अपील की है कि वह पॉलिथीन, फूल पत्ती पानी में न डालें और डस्टबिन का उपयोग करें। कचरे को यहां वहां ना फेंके । घाट हमारी पहचान है इसके साथ ही शहर को भी हमें साफ-साफ रखना चाहिए।

गौरव मालवीया
सोहागपुर/नर्मदापुरम

1
157 views