logo

पुलिस अधीक्षक डिण्डौरी श्रीमति वाहनी सिंह के मार्गदर्शन में सामुदायिक पुलिसिंग के अंतर्गत संचालित *“सृजन कार्यक्रम”* का समापन समारोह

डिंडोरी दिनांक 12/01/2026
पुलिस अधीक्षक कार्यालय डिंडोरी

*सृजन कार्यक्रम का समापन समारोह पुलिस कंट्रोल रूम डिण्डौरी में संपन्न*

पुलिस अधीक्षक डिण्डौरी श्रीमति वाहनी सिंह के मार्गदर्शन में सामुदायिक पुलिसिंग के अंतर्गत संचालित *“सृजन कार्यक्रम”* का समापन समारोह दिनांक 12.01.2026 को पुलिस कंट्रोल रूम डिण्डौरी में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डिण्डौरी डॉ. अमित वर्मा की गरिमामयी उपस्थिति में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत नगर/ग्रामीण क्षेत्र के गरीब एवं झोपड़ी में निवास करने वाले बच्चों को दिनांक 16.12.2025 से 06.01.2026 तक विशेष अभियान चलाकर पुलिसिंग प्रणाली से अवगत कराया गया। इस दौरान बच्चों को पुलिस की कार्यप्रणाली, दायित्वों एवं भूमिका की जानकारी देने के साथ-साथ पुलिस विभाग की विभिन्न शाखाओं का शैक्षणिक भ्रमण भी कराया गया तथा प्रत्येक शाखा की कार्यप्रणाली की विस्तृत जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के दौरान डिंडोरी पुलिस द्वारा बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु आत्मरक्षा प्रशिक्षण, यूएसी, पीटी, परेड, खेलकूद एवं अन्य शारीरिक गतिविधियाँ आयोजित की गईं, जिससे बच्चों में आत्मविश्वास, अनुशासन एवं सकारात्मक सोच का विकास हो सके। साथ ही बच्चों को महिला संबंधी अपराधों एवं साइबर अपराधों से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ देकर जागरूक किया गया।
समापन समारोह के अवसर पर कार्यक्रम में सहभागिता करने वाले बच्चों को प्रमाण पत्र प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया, जिससे बच्चों में उत्साह एवं आगे बढ़ने की प्रेरणा प्राप्त हुई
इस अभियान में प्रदीपन संस्था एवं जन साहस (NGO) द्वारा सराहनीय सहयोग प्रदान किया गया। समापन कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. अमित वर्मा, सूबेदार श्री अभिनव राय प्रभारी रक्षित केंद्र,महिला आरक्षक भगवती रावत,आरक्षक पिन्टू कुशवाह, प्रदीपन संस्था एवं जन साहस (NGO) के कर्मचारीगण तथा लगभग 50 बच्चे उपस्थित रहे।
डिण्डौरी पुलिस द्वारा संचालित यह कार्यक्रम बच्चों को सकारात्मक दिशा देने, पुलिस-जन सहभागिता को मजबूत करने एवं समाज के कमजोर वर्ग के बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में एक सराहनीय पहल है।

15
1245 views