logo

अनियंत्रित होकर पलटी बस, ड्राइवर सहित एक को आईं चोट

नर्मदापुरम/सोहागपुर के लांघा के पास मोड पर हुई अनियंत्रित दयाराम फौजदार रिपोर्टर नर्मदापुरम
शहर के समीपस्थ सोहागपुर लांघा के पास मोड पर एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें ड्राइवर और एक अन्य को चोट आई जिन्हें जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है। बाकी यात्रियों का प्राथमिक उपचार किया गया है। कोई जनहानि नहीं हुई है। बताया जाता है कि सुबह यह हादसा हुआ। एसडीओपी संजू चौहान ने बताया कि कटिहार कंपनी की बस जो नर्मदा पुरम से पिपरिया जा रही थी। सोहागपुर लांघा के पास मोड पर यह हादसा हो गया। कोई जनहानि नहीं हुई है और जेसीबी की मदद से बस को उठाया गया है। केस दर्ज कर किया जा रहा है। बताया जाता है कि मोड पर संतुलन बिगड़ने के लिए कारण यह बस पलटी। ड्राइवर ने स्टेयरिंग फेल होने की बात कही है। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है। मौके पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी पहुंच चुके थे और सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया। बस को जेसीबी से किनारे किया गया । अब आगे कार्यवाही की जा रही है।
इनका कहना है
कटिहार ट्रेवल्स की बस जो नर्मदा पुरम से पिपरिया जा रही थी सुबह सोहागपुर के लांघा के पास मोड पर अनियंत्रित होकर पलट गई। हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई है और सभी यात्री ठीक है । ड्राइवर और एक अन्य को नर्मदा पुरम रिफर किया है। ड्राइवर ने स्टेरिंग फेल होने की बात बताई है। केस दर्ज करने की तैयारी चल रही है। जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।
संजू चौहान
एसडीओपी सुहागपुर

गौरव मालवीया
सोहागपुर
नर्मदापुरम

4
213 views