
स्वामी विवेकानंद की 163 वीं जयंती के अवसर पर ‘रन फॉर स्वदेशी’ कार्यक्रम आयोजित।
खानपुर कलां -12 जनवरी। भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय खानपुर कलां में आज स्वामी विवेकानंद जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाई गई। यह दिन आज "विकसित भारत :युवाओं की शक्ति से राष्ट्र निर्माण" थीम पर मनाया जा रहा है। जिसमें युवाओं को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इस अवसर पर महिला विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो सुदेश ने कार्यक्रम में मौजूद छात्राओं व स्टाफ को स्वदेशी अपनाने की शपथ दिलाई। अपने संबोधन में कुलपति ने कहा कि हमारे विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित “रन फॉर स्वदेशी” केवल एक दौड़ नहीं है, बल्कि यह राष्ट्रचेतना, आत्मनिर्भरता और सांस्कृतिक गौरव का सशक्त संदेश है।स्वामी विवेकानंद जी का संपूर्ण जीवन हमें आत्मबल, आत्मविश्वास और स्वाभिमान की शिक्षा देता है। उन्होंने कहा था “उठो, जागो और तब तक नहीं रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए।”प्रो सुदेश ने कहा कि आज का यह कार्यक्रम उसी संकल्प का प्रतीक है—अपने देश पर गर्व करने का, स्वदेशी को अपनाने का और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में सहभागी बनने का।उन्होंने कहा कि स्वदेशी, केवल वस्तुओं तक सीमित नहीं है, यह एक विचारधारा है—अपने श्रम, अपनी प्रतिभा, अपनी संस्कृति और अपने संसाधनों पर विश्वास करने की विचारधारा। जब हम स्वदेशी को अपनाते हैं, तो हम न केवल देश की अर्थव्यवस्था को सशक्त करते हैं, बल्कि स्थानीय कारीगरों, किसानों, उद्यमियों और युवाओं के सपनों को भी मजबूती देते हैं।कुलपति ने कहा कि आज की यह दौड़ विशेष रूप से छात्राओं को राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका की महत्वता का संदेश देती है।
इस अवसर पर कुलसचिव प्रो शिवालिक यादव कार्यक्रम आयोजक छात्रा कल्याण अधिष्ठाता प्रो श्वेता सिंह व एन एस कोऑर्डिनेटर डॉ बबिता भी मौजूद रहे। फोटो कैप्शन ;- 01 स्वदेशी अपनाने की शपथ दिलाते कुलपति प्रो सुदेश व कुलसचिव प्रो शिवालिक यादव। 02 रन फॉर स्वदेशी को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते कुलपति प्रो सुदेश व कुलसचिव प्रो शिवालिक यादव।