
किसानों के लिए स्मार्ट समाधान लाकर छात्र बने एग्री-मित्र।
गोरखपुर।
गोरखपुर महोत्सव के तहत आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय (डीडीयू) के छात्र सिद्धार्थ तिवारी,प्रेरणा श्रीवास्तव और ईशा चौरसिया द्वारा विकसित एग्री-मित्र स्मार्ट कृषि समाधान ने लोगों का ध्यान खींचा।
आधुनिक तकनीक पर आधारित यह डिवाइस किसानों को खेती से जुड़ी सटीक जानकारी देकर निर्णय लेने में मदद करता है। छात्र ने बताया कि एग्री-मित्र एक आईओटी आधारित कृषि निगरानी प्रणाली है, जिसे खेत में स्थापित किया जाता है। यह डिवाइस खेत के आसपास का तापमान, आर्द्रता, मिट्टी की नमी और सूर्य प्रकाश की तीव्रता का लगातार आंकलन करती है। सेंसर से प्राप्त यह डेटा रियल टाइम में एग्री-मित्र वेबसाइट पर भेजा जाता है, जहां से किसान अपने खेत की स्थिति कहीं से भी देख सकता है।
एग्री-मित्र की सबसे बड़ी खासियत इसकी स्मार्ट सिंचाई व्यवस्था है। किसान वेबसाइट के माध्यम से सेंसर की सीमा तय कर सकता है। जैसे ही मिट्टी की नमी निर्धारित स्तर से कम होती है, सिंचाई स्वतः शुरू हो जाती है और नमी पर्याप्त होने पर अपने आप बंद हो जाती है। इससे पानी और बिजली की बचत के साथ फसल को जरूरत के अनुसार सिंचाई मिलती है। वेबसाइट पर किसानों के लिए सरकारी योजनाओं की जानकारी, न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) और स्थानीय मंडी के भाव भी उपलब्ध कराए गए हैं। किसान विभिन्न फसलों के एमएसपी और बाजार भाव की तुलना कर बेहतर निर्णय ले सकता है। इसके साथ मौसम पूर्वानुमान की सुविधा भी जोड़ी गई है। डीडीयू छात्र का कहना है कि खेतों की वास्तविक जरूरतों को ध्यान में रखकर यह समाधान तैयार किया गया है। विज्ञान प्रदर्शनी में आए किसानों और विशेषज्ञों ने इस नवाचार की सराहना करते हुए इसे भविष्य की खेती के लिए उपयोगी बताया।
डा राजकुमार मिश्रा की रिपोर्ट
गोरखपुर