logo

सूचना विभाग पिथौरागढ़ की तत्परता से जनसमस्या का त्वरित समाधान

पिथौरागढ़।
सूचना विभाग पिथौरागढ़ (DIPR) ने एक बार फिर संवेदनशीलता और सक्रियता का परिचय देते हुए जनसमस्या का त्वरित समाधान कराया। विभागीय अधिकारियों के उदासीन रवैए से परेशान होकर जब संबंधित समस्या को सूचना विभाग पिथौरागढ़ के फेसबुक पेज के माध्यम से सामने रखा गया, तो विभाग ने तुरंत इसका संज्ञान लिया।

सूचना विभाग द्वारा संबंधित विभाग से तत्काल संपर्क स्थापित कराया गया तथा फोन पर विभागीय अधिकारी से वार्ता कराई गई। इसके बाद अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर लंबे समय से अटके कार्य का समाधान किया।

इस सराहनीय पहल के लिए जिलाधिकारी पिथौरागढ़ एवं सूचना विभाग पिथौरागढ़ का आभार व्यक्त किया गया है। जनसमस्याओं के समाधान में इस प्रकार की तत्परता और संवेदनशीलता निश्चित ही प्रशंसनीय है। 🙏

7
1626 views