logo

बेगूसराय विद्यार्थी परिषद संकल्पित होकर आज राष्ट्रीय युवा दिवस मना रही है: छात्र नेता कन्हैया कुमार

विद्यार्थी परिषद संकल्पित होकर आज राष्ट्रीय युवा दिवस मना रही है: छात्र नेता कन्हैया कुमार

मंझौल, बेगूसराय।

आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मंझौल नगर इकाई के द्वारा जिला संयोजक रवि कुमार एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रिचा रानी के नेतृत्व में आरसीएस कॉलेज मंझौल के प्रांगण में राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर संगोष्ठी एवं पुष्पांजलि का आयोजन किया गया। इसी अवसर पर छात्र नेता कन्हैया कुमार ने कहा कि आज राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर मंझौल एवं बखरी अनुमंडल में एकमात्र डिग्री कॉलेज के प्रांगण में हम सभी युवा तरुणाई हर्षोल्लास के साथ राष्ट्रीय पर्व युवा दिवस मना रहे हैं। यह युवा पीढ़ी के लिए एक अच्छा संकेत है जिसको हमलोगों को आगे भी स्वामी विवेकानंद के जीवनी से सीखने की जरूरत है। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अमित कुमार सिंह गप्पू एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रिचा रानी ने कहा कि आज दुनिया के पटल पर विद्यार्थी परिषद ने ऐसे महापुरुषों को याद करके पूरे भारत के अंदर विभिन्न कार्यक्रम को करते हुए युवा दिवस मना रहा है। यह समाज व राष्ट्र के लिए अच्छा संकेत है। नगर उपाध्यक्ष संजय कुमार एवं सत्यम कुमार, जिला सहसंयोजक रवि कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद समाजहित, राष्ट्रहित एवं वर्तमान युवा पीढ़ी के लिए हर हमेशा स्वामी विवेकानंद के मार्ग पर चलते हुए एक नई बदलाव के साथ दुनिया में विद्यार्थी परिषद ने अपनी पहचान बनाई है। आज इसी का नया स्वरूप हमारे महापुरुषों की जीवनी को समाज के कान-कान तक पहुँचाने का प्रयास किया जा रहा है। विशेष आमंत्रित सदस्य श्वेतनिशा एवं प्रियदर्शिनी झा ने कहा कि हम सभी आज एकता की मिसाल के साथ इस राष्ट्रीय युवा दिवस को नए संकल्प के रूप में ले रहे हैं। वर्तमान युवा पीढ़ी के अंदर जो नशा की ललक लगी हुई है, उसे सभी युवा मिलकर समाज में एक सामाजिक पहल के माध्यम से नशामुक्त बिहार व राष्ट्र बनाने के लिए संकल्पित होकर आगे आनेवाले दिनों में कार्य करेंगे। मौके पर जिला प्रमुख रविराज सिंह, नगर अध्यक्ष अविनाश कुमार, शोध प्रांत सहसंयोजक अमृतांशु कुमार, आदर्श भारती, गोविन्द कुमार, अमित कुमार सिंह गप्पू, नगर उपाध्यक्ष गौरव कुमार, नगर उपाध्यक्ष शैलेश कुमार, शिक्षक जनार्दन कुमार, आदित्य कुमार, सुमन कुमार, प्रियांशु कुमार, रवि, धीरज, अभिनव, राष्ट्र कलामंच प्रांत सहसंयोजक संध्या कुमारी, प्रिया कुमारी, डेजी कुमारी, जिला छात्रा प्रमुख आँचल कुमारी, रिचा रानी, सोनी कुमारी, सपना कुमारी, सोनम कुमारी, शालिनी राज, सगुन भारती, शिवानी कुमारी, पूजा कुमारी आदि सैकड़ों कार्यकर्ता कार्यक्रम में उपस्थित थे।

0
0 views