logo

सिंगरौली सिंगरौली कलेक्टर श्री गौरव बैनल ने जयंत स्थित मुड़वानी डैम इको पार्क का भ्रमण किया।



सिंगरौली कलेक्टर श्री गौरव बैनल ने जयंत स्थित मुड़वानी डैम इको पार्क का भ्रमण किया। भ्रमण उपरांत
कलेक्टर ने इको पार्क के सौंदर्यीकरण हेतु निर्देश दिए कि पार्क में बोटिंग क्लब को व्यवस्थित कर संचालित किया जाए। पार्क के सौंदर्यीकरण हेतु म्यूजिकल फाउंटेन, गार्डन एवं अन्य एंटरटेनमेंट एक्टिविटीज हेतु प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत किया जाना सुनिश्चित करें।उन्होंने कहा कि पार्क की सुरक्षा व्यवस्था पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है। इसके लिए पार्क की बाउंड्री के मेंटेनेंस के साथ साथ सुरक्षा गार्ड के माध्यम से नियमित गश्त भी लगाया जाए। उन्होंने कहा कि इको पार्क को एक आकर्षित पर्यटन के रूप में विकसित किया जा सकता है इसके लिए नगर निगम एवं पर्यटन विभाग को रेवेन्यू मॉडल पर कार्य करने की आवश्यकता है। भ्रमण के दौरान नगर निगम आयुक्त सविता प्रधान, डिप्टी कमिश्नर आर. पी. वैस सहित नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

0
650 views