logo

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुल्लाना में स्वामी विवेकानंद जयंती पर कैरियर डे का किया आयोजन

बसवा / सुमित कुमार बैरवा : राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुल्लाना (बसवा), जिला दौसा में स्वामी विवेकानंद जयंती एवं राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में प्रार्थना सभा के दौरान कैरियर डे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री छोटे लाल मीणा एवं उप प्रधानाचार्य आशा मीणा के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को स्वामी विवेकानंद के विचारों से प्रेरित होकर जीवन में लक्ष्य निर्धारण, आत्मविश्वास एवं अनुशासन के महत्व पर प्रकाश डाला गया तथा विभिन्न कैरियर विकल्पों की जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में विद्यालय स्टाफ से दीपक, मनीष वर्मा, नवल किशोर मीणा, संतरा मीणा, ममता अग्रवाल सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे। सभी ने विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रेरित किया।

3
930 views