logo

नवानियां में आज होगा विराट हिंदू सम्मेलन मुख्य वक्ता होंगे क्षेत्र प्रचारक निंबाराम


वल्लभनगर। नवानिया में सोमवार को राजकीय विद्यालय मैदान में विराट हिंदू सम्मेलन का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस धार्मिक आयोजन में महंत सांवलिया धाम के प्रसिद्ध संत एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र प्रचारक निंबाराम उपस्थित रहेंगे और देश-प्रदेश, के कई संत-महात्मा पधारेंगे। आयोजन समिति के सदस्य ने बताया कि सम्मेलन को लेकर क्षेत्र में उत्साह का माहौल है। कार्यक्रम के अंतर्गत मातृशक्ति द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें मातृशक्ति के साथ देवी-देवताओं की आकर्षक झांकियां, ढोल-नगाड़े, बैंड-बाजे एवं डीजे के साथ शोभायात्रा नगर भ्रमण करेगी।
इसके साथ ही सम्मेलन में भजन-संध्या, संतों के प्रवचन तथा श्रद्धालुओं के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। आयोजन को सफल बनाने के लिए स्थानीय कार्यकर्ताओं द्वारा तैयारियां अंतिम चरण में हैं।

5
2183 views