logo

शीतलहर के चलते देहरादून में स्कूलों का समय बदला, डीएम ने जारी किए आदेश

देहरादून में लगातार बढ़ती ठंड और शीतलहर के अलर्ट को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूली बच्चों की सुरक्षा के मद्देनज़र बड़ा फैसला लिया है। जिलाधिकारी सविन बंसल ने आदेश जारी कर जिले के सभी स्कूलों के समय में बदलाव किया है।

जारी आदेश के अनुसार देहरादून जिले के अंतर्गत आने वाले सभी शासकीय, अर्ध-शासकीय, आंगनबाड़ी एवं निजी विद्यालयों—कक्षा 12वीं तक—के संचालन समय में परिवर्तन किया गया है। अब ये सभी स्कूल सुबह 8:30 बजे के बाद ही खोले जाएंगे।

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह निर्णय शीतलहर की गंभीर स्थिति और बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। जिलाधिकारी ने सभी विद्यालय प्रबंधन को आदेश का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

गौरतलब है कि मौसम विभाग द्वारा जारी शीतलहर के अलर्ट के बाद प्रशासन लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है, ताकि छात्रों को किसी भी प्रकार की असुविधा या स्वास्थ्य जोखिम से बचाया जा सके।

37
6336 views