logo

खबर उत्तराखण्ड से !!! किसान ने सिर में मारी गोली, कहा अंग बेचकर पैसे एसएसपी को देना ll

राजधानी देहरादून उत्तराखंड से राम गौड़ की ताजा रिपोर्ट ll

उत्तराखंड पुलिस को सबसे भ्रष्ट बताकर किसान ने सिर में मारी गोली, कहा अंग बेचकर पैसे एसएसपी को देना ll
ऊधम सिंह नगर जिले के काशीपुर निवासी सिख किसान सुखवंत सिंह ने 4 करोड़ रुपये की जमीन ठगी और पुलिस की कथित अनदेखी से परेशान होकर नैनीताल में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले सुखवंत सिंह ने फेसबुक पर LIVE वीडियो बनाकर पूरे मामले का खुलासा किया और उत्तराखंड पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। वीडियो में उन्होंने खुद को न्याय न मिलने से पूरी तरह टूट चुका बताया। साथ ही कहा कि बॉडी पार्ट बेचकर पैसे एसएसपी और अन्य पुलिस कार्मिकों में बांट देना।
सुखवंत सिंह पत्नी और 12 वर्षीय बेटे के साथ घूमने के लिए नैनीताल आए थे। शनिवार देर रात होटल के कमरे में यह घटना हुई। गोली चलने की आवाज सुनकर होटल स्टाफ और पुलिस मौके पर पहुंची। घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
आत्महत्या से पहले बनाए गए फेसबुक LIVE वीडियो में सुखवंत सिंह ने बेहद भावुक और तीखे शब्दों में अपनी पीड़ा रखी। वीडियो की शुरुआत करते हुए उन्होंने कहा—“मैं एक किसान हूं और मैं मर चुका हूं। अब आप मेरी यह वीडियो मरने के बाद देख रहे हैं।” उन्होंने आरोप लगाया कि काशीपुर के एक गिरोह ने उनसे करीब 4 करोड़ रुपये की ठगी की। इसमें से करीब 3 करोड़ रुपये नकद और 1 करोड़ रुपये बैंक खाते के जरिए दिए गए थे।
मेरे शरीर के अंग बेचकर पैसा पुलिस वालों में बांट देना”
वीडियो का सबसे गंभीर और चौंकाने वाला हिस्सा तब सामने आया जब सुखवंत सिंह ने कहा—
“मेरे शरीर के सारे अंग बेचकर जो भी पैसा मिले, वह एसएसपी मणिकांत मिश्रा, एएसओ कुंदन सिंह रौतेला, थाना आईटीआई के प्रकाश बिष्ट और पैगा चौकी के सभी अधिकारी-कर्मचारियों में बांट दिया जाए, ताकि उनके बीवी-बच्चे उस पैसे से मौज कर सकें।”

6
273 views