उलवे, नवी मुंबई!
शगुन चौक का नाम परिवर्तन करने हेतु उलवे नियोजन समिति का आंदोलन!
उलवे, नवी मुंबई!
उलवे सेक्टर 19 स्थित चौक पर छत्रपति शिवाजी महाराज की भव्य प्रतिमा स्थापित किए जाने तथा बस टिकटिंग और दैनिक व्यवहार में प्रचलित ‘शगुन चौक’ का नाम बदलकर ‘छत्रपति शिवाजी महाराज चौक’ किए जाने की मांग को लेकर उलवे नियोजन समिति की ओर से आंदोलन किया गया। इस आंदोलन को शिवप्रेमी नागरिकों का व्यापक समर्थन प्राप्त हुआ।
उलवे शहर के नागरिक एवं शिवप्रेमी पिछले कई वर्षों से सेक्टर 19 के उक्त चौक पर छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा स्थापित करने की मांग लगातार करते आ रहे हैं। साथ ही ‘शगुन चौक’ का नाम परिवर्तित कर ‘छत्रपति शिवाजी महाराज चौक’ करने हेतु सिडको प्रशासन एवं परिवहन विभाग को कई बार पत्राचार भी किया गया है।
आंदोलनकारियों का आरोप है कि इन मांगों पर अब तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है। आंदोलन के दौरान उलवे नियोजन समिति के अध्यक्ष संतोष कोटे ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा केवल एक मूर्ति नहीं, बल्कि वह हमारी श्रद्धा, इतिहास, अस्मिता और स्वाभिमान का प्रतीक है।