logo

गोविंद पथ गौ सेवा संस्थान में अनीता तिवारी को मिली जिम्मेदारी



रायपुर /गोविन्द पथ गौ सेवा सस्थान के सस्थापक श्री हिमांशु मिश्रा इस वक़्त गौ सेवा कार्य को लेकर नियुक्ति बड़ी तेजी से की रही
सूत्रों के मुताबित अभी हाल में सेकड़ो लोगो की नियुक्ति क़र रायपुर में भब्य रूप में गौ कथा की आयोजन की तैयारी की जा रही
इसी क्रम पर श्री मति अनीता तिवारी को गोविन्द पथ गौ सेवा सस्थान के सस्थापक हिमासु मिश्रा ने रायपुर प्रदेश के संयोजीका पद की जिम्मेदारी देकर उन्हें सम्मानित किया
अनीता तिवारी ने बताया गौ हमारी माता है गौ माता के लिए सेवा में हमारा जीवन समर्पित है और आगे बताया की रायपुर में बहुत जल्द गौ माता की गऊ कुटिया बहुत जल्द बृहद रूप से सजाया जायेगा जिस कुटिया को देखने के लिए पर्यटन पहुंचेंगे
अनीता तिवारी ने यह भी आगे बताया की गौ कथा के साथ ऐसी एक अददभुत यज्ञ भी होंगी जो भारत वर्ष में कही नहीं हुआ है जो रायपुर में होंगी और इस यज्ञ में यजमान बनने के लिए दूर दूर से सरणार्थी पहुंचेंगे यह आयोजन की पूरी तैयारी चल रही है

4
3396 views