
ग्राम पंचायत निनावली जागीर में सपा सांसद नारायण दास अहिरवार ने किया जनसंवाद, जनता की समस्याएं सुनीं
जालौन।
जनपद जालौन के विकासखंड रामपुरा के अंतर्गत ग्राम पंचायत निनावली जागीर में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के लोकप्रिय सांसद नारायण दास अहिरवार मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य रामेंद्र त्रिपाठी के साथ मौलाना हकीम खालिद रहमानी, सैय्यद साहब आशिब सेसा, अशोक चौधरी, राज मंसूरी, जाकिर सिद्दीकी (जालौन), नेता जी जीशान, ग्राम पंचायत निनावली जागीर के ग्रामवासी अनिल मिश्रा, क्लस्टर शेर सिंह उर्फ विधायक सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
जनसंवाद के दौरान सांसद नारायण दास अहिरवार ने ग्रामीणों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना। ग्रामीणों ने रोजगार से जुड़ी समस्याएं, खाद की कमी, सरकारी योजनाओं के फॉर्म भरने में आ रही परेशानियों सहित विभिन्न जनसमस्याओं को सांसद के समक्ष रखा।
किसानों ने समय पर खाद उपलब्ध न होने की समस्या उठाई, वहीं युवाओं ने रोजगार और सरकारी योजनाओं के लाभ में हो रही दिक्कतों की जानकारी दी। सांसद ने जनता द्वारा बताई गई सभी समस्याओं को ध्यानपूर्वक नोट किया और संबंधित विभागों से समन्वय कर शीघ्र समाधान कराने का आश्वासन दिया।
सांसद नारायण दास अहिरवार ने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा किसान, मजदूर और आम जनता के हितों के लिए संघर्ष करती रही है। जनता की समस्याओं का समाधान कराना उनकी प्राथमिकता है और वे इस दिशा में लगातार प्रयासरत रहेंगे।
कार्यक्रम के अंत में ग्रामीणों ने सांसद के समक्ष अपनी बात खुलकर रखी और उम्मीद जताई कि उनकी समस्याओं का समाधान शीघ्र किया जाएगा।