logo

मैरा में स्थानीय युवाओं ने बचाई सांभर की जान,

हिमाचल के जिला कांगड़ा के उपमंडल फतेहपुर व जवाली की सीमा पर स्थित मैरा क्षेत्र में स्थानीय युवाओं ने बीती देर शाम एक जंगली सांभर को कुत्तो से बचाकर मानबता की मिसाल क़ायम की है,
ज्ञात रहे कुछ युवा देर शाम. टहल रहे थे.
इस दोरान एक जंगली सांभर भागता हुए दिखाई दिया जिसके पीछे काफ़ी संख्या में कुत्ते दौड़ रहे थे.
जिस पर युवाओं ने हिम्मत कर सांभर को कुतो से बचाकर बन बिभाग के हबाले किया

0
90 views