
हर तरफ़ होता ' डिग्री जिहाद ' का हल्ला .....
इनमें शामिल अगर होता एक भी ' मुसलमान ' ..... टीआरपी से वंचित रह गया ' सुदर्शन '
हर तरफ़ होता ' डिग्री जिहाद ' का हल्ला .....
इनमें शामिल अगर होता एक भी ' मुसलमान ' ..... टीआरपी से वंचित रह गया ' सुदर्शन '
मीडिया नहीं कर पाया ' ताबड़तोड़ ' कार्रवाई का वर्णन
हिन्दू वादी संगठनों ने नहीं किया कोई प्रदर्शन
👉 बुल्डोजर की कहीं से भी सुनाई नहीं दी गर्जन
उत्तर प्रदेश की राजधानी यानि सरकार की नाक के नीचे इतना बड़ा रैकेट चल रहा था , किसी को भनक नहीं थी या अनसुना कर रहे थे ....
एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है जो 25 विश्विद्यालयों की मार्कशीट एवं डिग्रियां फर्जी तरीके से बनाता और 15 हजार से 4 लाख तक क़ीमत लेकर बेचता था ,
दिल्ली , महाराष्ट्र , उत्तर प्रदेश , मध्यप्रदेश , राजस्थान , गुजरात , छत्तीसगढ़ , उत्तराखंड सहित पूर्वोत्तर के राज्यों में तकरीबन 1500 लोगों को फर्जी डिग्री एवं मार्कशीट बेचने की बात सामने आ चुकी है , आगे और खुलासा हो सकता है -
गिरोह इतना शातिर है कि फर्ज़ी मार्कशीट एवं डिग्रियां देने से पहले परीक्षा भी कराता था ताकि किसी को शक़ ना हो ,
गिरोह के पास दसवीं से लेकर पीएचडी तक की सुविधा उपलब्ध थी ,
फिलहाल पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर 25 विश्वविद्यालयों की 923 फर्ज़ी मार्कशीट एवं डिग्रियां , 15 विश्विद्यालयों की मोहरें , खास किस्म का कागज , लेपटॉप , हार्ड डिस्क , प्रिंटर एवं अन्य उपकरण जब्त किए हैं ,
1 सत्येन्द्र द्विवेदी
2 अखिलेश शुक्ला
3 सौरभ शर्मा
को गिरफ्तार कर मामला जांच में लिया है , पुलिस ये भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इन फर्जी अंकसूची एवं डिग्रियों से कितने लोग नौकरी कर रहे हैं ...
उम्मीद है जांच होगी , ............ निष्पक्ष होगी ,
दोषियों को सज़ा मिलेगी , ........ कड़ी से कड़ी ........
#पत्रकार आमिर महफूज खान
Aima media reporter