
फर्रुखाबाद में संत समाज ने तटबंध निर्माण के लिए भारी हुंकार मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन
मेला रामनगरिया में जूना अखाड़ा में तटबंध बनाने के लिए संत समाज की बैठक मेला रामनगरिया संत समाज समिति के अध्यक्ष महंत सत्यगिरी महाराज की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में सभी संत समाज ने एक स्वर में तटबंध बनाए जाने के लिए पूर्ण सहयोग और समर्थन की घोषणा की बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन के प्रतिनिधि के रूप में आए अपर जिलाधिकारी दिनेश कुमार को दिया गया बैठक को संबोधित करते हुए संत समिति के अध्यक्ष महंत सत्यगिरी जी ने कहा कि सारे क्षेत्र की जनता के दर्द से संत समाज भी दूर नहीं है बहुत सा संत समाज भी गंगा जी के किनारे ही निवास करते हैं तो उन लोगों को अच्छे से पता है की बाढ़ का प्रकोप क्या होता है इसलिए तटबंध बनाना बहुत आवश्यक है, स्वामी धर्म चैतन्य उर्फ छोटे भइया ने कहा कि तटबंध बनने से सभी गांव बचेंगे खेत बचेंगे और जो लोगों गंगा पार छोड़कर जा रहे हैं उनका पलायन रुकेगा फर्रुखाबाद के सभी सांसद और विधायक को चाहिए जल्द से जल्द तटबंध बनवाएं , स्वामी रोहितनंद जी ने कहा कि जितना जल्दी हो सरकार तटबंध बनवाई हर वर्ष बाढ़ तबाही लाती है इससे बचाव सिर्फ तटबंध है फर्रुखाबाद व्यापार मंडल मिश्रा गुट जिला अध्यक्ष सदानंद शुक्ला ने कहा तटबंध बनाओ जन संघर्ष समिति के अध्यक्ष भईयन मिश्रा का जो अथक प्रयास है वह जरूर रंग लाएगा आज उन्हीं का प्रयास है कि सारे क्षेत्र की जनता तठबंध बनवाने के लिए जागरूक हुई है संत समाज जागरूक हुआ है और आज व्यापार मंडल भी इस लड़ाई में हर प्रकार से सहयोग करने को तैयार है जहां भी आवश्यकता पड़ेगी व्यापार मंडल पूरी ताकत से इस आंदोलन में सम्मिलित होगा तटबंध बनाओ जन संघर्ष समिति के अध्यक्ष भईयन मिश्रा ने कहा कि आज सारा क्षेत्र तटबंध बनवाने के लिए जनप्रतिनिधियों की आंखों में आंख डालकर बात करता है की तदबंध बनवाइए आज सारे संत समाज का पूर्ण समर्थन तटबंध बनाओ अभियान को मिला है मुझे पूर्ण विश्वास है कि जल्द से जल्द तटबंध बनने की घोषणा होगी और यदि तटबंध बनने की घोषणा नहीं हुई तो तो इसका खामियाजा वर्तमान जनप्रतिनिधियों को भुगतना पड़ेगा आज की बैठक में प्रमुख रूप से सागर पुरी विपिन पुरी श्यामलपुरी झंझट गिरी कन्हैया दास सेवागिरी शंकर गिरी रमेश पांडे ए कृष्ण पुरी दुर्वासा गिरी विनीत द्विवेदी राजू गौतम विजय मिश्रा मुकेश सक्सेना श्याम सुंदर शर्मा अशोक मिश्रा अजय गुप्ता सुमित गुप्ता श्यामेंद्र दुबे नीरज दुष्यंत दीक्षित कुंदन अवस्थी धीरज पांडे लवी सक्सेना विशाल गंगवार राजीव वर्मा शाहिद बहुत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे बैठक का संचालन राष्ट्रीय बजरंग दल के विभाग अध्यक्ष कोमल पांडे ने किया बैठक के बाद में अपर जिला अधिकारी दिनेश कुमार को मुख्यमंत्री के लिए ज्ञापन दिया गया