logo

श्री बाबून बनर्जी द्वारा खेल जगत को प्रोत्साहित कर, उत्साहित किया गया.....

कलकत्ता, साल्टलेक सिटी सेंटर , रॉयल बंगाल हॉल मे पश्चिम बंगाल क्रीड़ा सभापति, श्री बाबून बनर्जी द्वारा ऑल इंडिया सेसिंकाई शितो-रुई कराटे-डू फेडरेशन ब्लैक बेल्ट प्राप्त करने वाले छात्रों के सम्मान समारोह के क्षण। उन्हें हुनर को प्रोत्साहित किया और खेल-कूद के दुनियाभर में आगे रहने के लिए उत्साहित किया । खेल-कूद जगत से संबंधित नियम के दायित्व और भविष्य के बारे बताया।

2
60 views