प्रभारी मंत्री ओटाराम देवासी आज से झालावाड़ के दो दिवसीय दौरे पर
जिले के प्रभारी मंत्री ओटाराम देवासी 12 एवं 13 जनवरी को दो दिवसीय दौरे पर झालावाड़ आएंगे।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर अनुराग भार्गव ने बताया कि प्रभारी मंत्री 12 जनवरी को सायं 4 बजे बारां से प्रस्थान कर सायं 5.30 बजे झालावाड़ पहुंचेंगे। यहां वे रात्रि चौपाल एवं जनसभा कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। 13 जनवरी को प्रातः 10 बजे प्रभारी मंत्री मिनी सचिवालय के सभागार में समीक्षा बैठक लेंगे। बैठक में सड़क, बिजली एवं पानी से जुड़ी समस्याओं के समाधान पर चर्चा होगी। बजट के लिए सुझाव, पूर्व बजट घोषणाओं में भूमि आवंटन की प्रगति, डीएमएफटी व स्थानीय विकास योजनाओं के अलावा पंच गौरव एवं डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जिला उत्थान योजना की समीक्षा की जाएगी।
Aima media jhalawar