मनरेगा (वीबी जी राम जी) में घोटाले का खेल,25 राज्यों में जांच शुरू,मध्यप्रदेश के ग्वालियर और मुरैना भी शामिल।
संवाद दाता: योगेंद्र सिंह जादौन(फौजी)सबलगढ़मध्यप्रदेश में मनरेगा घोटाले को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। जांच रिपोर्ट में फर्जीवाड़े के मामलों मे मुरैना जिले का नाम भी है। फर्जी जॉब कार्ड, बिना काम भुगतान और नियमों की अनदेखी कर करोड़ों रुपये की हेराफेरी सामने आई है।अब सरकार और प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए दोषी अधिकारियों, पंचायत प्रतिनिधियों और संबंधित एजेंसियों से रिकवरी की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए हैं। जिन मामलों में गड़बड़ी साबित हुई है, वहां वसूली के साथ-साथ विभागीय और कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।इस तरह किया फर्जीवाड़ा।1.कार्य बगैर भुगतान2.धन की हेरा फेरी 3.फर्जी जॉब कार्ड4.बढ़ा चढ़ा कर एंट्री5.थर्ड पार्टी से कार्य कराना6.उचित मंजूरी प्रक्रिया का पालन न होना।सूत्रों के मुताबिक आने वाले दिनों में मुरैना समेत अन्य जिलों में भी रिकवरी नोटिस जारी हो सकते हैं। इस कार्रवाई को मनरेगा में पारदर्शिता लाने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।