
AIMA news headlines Kaushambi
❤️🇮🇳❤️*दर्जनों चौकी प्रभारियों को एसपी ने इधर से उधर किया कई दरोगा लाइन हाजिर*
*पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल एसपी राजेश कुमार ने दिए निर्देश*
*कौशाम्बी।* जनपद में अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने रविवार की आधी रात को पुलिस विभाग में बड़ा ट्रांसफर किया है एसपी ने जिले के दर्जनों पुलिस चौकी प्रभारियों का स्थानांतरण कर दिया है जबकि लापरवाही और खराब प्रदर्शन की जद में आए कई उप-निरीक्षकों को थानों से हटाकर पुलिस लाइन का रास्ता दिखा दिया गया है
आधी रात को जारी हुई सूची से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया बीती रात एसपी कार्यालय से जारी हुई तबादला सूची के बाद जिले के पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया प्रशासनिक फेरबदल के तहत कई महत्वपूर्ण पुलिस चौकियों की कमान बदली गई है लंबे समय से एक ही स्थान पर जमे और जन शिकायतों के घेरे में रहने वाले उप-निरीक्षकों पर एसपी का चाबुक चला है माना जा रहा है कि यह कार्रवाई जिले में पुलिसिंग को बेहतर बनाने और अपराधियों पर नकेल कसने के उद्देश्य से की गई है। एसपी राजेश कुमार ने स्पष्ट संदेश दिया है कि कार्य में शिथिलता और अनुशासनहीनता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी जिन दरोगाओं को पुलिस लाइन भेजा गया है उनकी जगह तेज तर्रार और युवा चेहरों को जिम्मेदारी सौंपी गई है जनहित और प्रशासनिक आवश्यकता को देखते हुए यह तबादले किए गए हैं सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने नए कार्यक्षेत्र में तत्काल प्रभाव से कार्यभार संभालें और जनसुनवाई को प्राथमिकता दें
*नवाब अली सर पत्रकार aima, देवखरपुर, मंझनपुर कौशाम्बी*