
*मासिक श्री णमोकार महामंत्र पाठ एवं श्री भक्तामर दीपार्चना का आध्यात्मिक कार्यक्रम आयोजित*
मनोज शर्मा, चंडीगढ़ : अहिंसा,करुणा और आत्मशुद्धि के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से अहिंसा चैरिटेबल सेवा समिति, चंडीगढ़ के तत्वावधान में आज श्री णमोकार महामंत्र पाठ एवं श्री भक्तामर दीपार्चना का भव्य एवं आध्यात्मिक आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह पावन आयोजन श्री दिगम्बर जैन मंदिर, सेक्टर 27, चंडीगढ़ में सौजन्य राजेंद्र प्रसाद जैन, अनिल कुमार जैन, अमित जैन, पुनीत जैन, जनित जैन व अंकित जैन द्वारा किया गया जिसे सभी ने अत्यंत श्रद्धा एवं आत्मीयता के साथ किया तथा बड़ी संख्या में श्रद्धालु जनों ने सपरिवार सहभागिता कर धर्मलाभ अर्जित किया। इस अवसर पर संपूर्ण वातावरण भक्ति, शांति और आध्यात्मिक ऊर्जा से परिपूर्ण हुआ। इस पाठ मे अहिंसा सेवा समिति के संरक्षक आरपी जैन एवं राजेंद्र जैन,प्रधान अजय जैन,सचिव रजनीश जैन, सुरेंद्र जैन,नवरत्न जैन श्यामलाल जैन, यशपाल अग्रवाल एवं समाज के अन्य सदस्यों ने पाठ में हिस्सा लिया। पाठ के बाद राजेंद्र जैन एवं अनिल जैन परिवार की ओर से भोजन की व्यवस्था भी की गई।
इस अवसर पर नवरत्न जैन का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनने पर अहिंसा सेवा समिति द्वारा सम्मान किया गया, अहिंसा सेवा समिति द्वारा तिजारा जी महावीर जी की यात्रा का आयोजन फरवरी माह में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हिंसा चैरिटेबल सेवा समिति का यह निरंतर प्रयास रहा है कि नियमित आध्यात्मिक आयोजनों के माध्यम से समाज में नैतिक मूल्यों, शांति और सह-अस्तित्व की भावना को सुदृढ़ किया जाए। यह आयोजन उसी सतत साधना और सामूहिक चेतना का एक सार्थक उदाहरण रहा। समिति ने इस सफल आयोजन के लिए शचि महिला मिलन, चंडीगढ़ समस्त श्रद्धालुओं, एवं सहयोगी सदस्यों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया तथा भविष्य में भी ऐसे आध्यात्मिक एवं सामाजिक आयोजनों को निरंतर आयोजित करने की प्रतिबद्धता दोहराई।