
सोमेश्वरनाथ धाम पाऊं में विशाल हिंदू सम्मेलन का हुआ आयोजन संघ प्रान्त प्रचारक सुनील कुमार ने दिया एकता व सामाजिक जागरूकता का सऺदेस
सोमेश्वरनाथ धाम पाऊं में विशाल हिंदू सम्मेलन का हुआ आयोजन
- संघ प्रान्त प्रचारक सुनील कुमार ने दिया एकता व सामाजिक जागरूकता का संदेश
कलवारी, बस्ती। रविवार को विकास खंड कुदरहा के पाऊं कस्बे स्थित ऐतिहासिक सोमेश्वरनाथ धाम परिसर में शिक्षक जटाशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में एक विशाल हिंदू सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रान्त प्रचारक सुनील कुमार जी (मुख्य अतिथि) एवं विशिष्ट अतिथि राजू दास जी द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया।
इस अवसर पर अपने संबोधन में प्रान्त प्रचारक सुनील कुमार जी ने कहा कि हिंदू शताब्दी के सौ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में संघ द्वारा पूरे देश में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि “वंदे मातरम्” गीत के भी 150 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं, जो देश की एकता, अखंडता और राष्ट्रभक्ति का सशक्त प्रतीक है। संघ सदैव राष्ट्र के साथ खड़ा रहा है और समाज के हर वर्ग को जोड़ने का कार्य करता आया है।
उन्होंने कहा कि भारत विविधताओं का देश है, जहां सभी जाति और वर्ग के लोग निवास करते हैं। देश पर आने वाली बड़ी चुनौतियों के समय बिना किसी स्वार्थ के हिंदू समाज सदैव राष्ट्र के साथ खड़ा रहता है। भारत युवाओं का देश है और युवा शक्ति ही देश की दशा व दिशा बदलने में निर्णायक भूमिका निभा सकती है। यदि युवा समाज सेवा से जुड़ जाएं तो समाज में सकारात्मक परिवर्तन निश्चित है।
प्रान्त प्रचारक ने समाज को तोड़ने वाली प्रवृत्तियों के प्रति सावधान रहने का आह्वान करते हुए कहा कि कुछ तत्व समाज और परिवार में भेदभाव पैदा कर उन्हें कमजोर करने का प्रयास करते हैं। ऐसे लोगों से स्वयं को और अपने परिवार को सतर्क रखने की आवश्यकता है, ताकि सामाजिक समरसता और पारिवारिक एकता बनी रहे। कार्यक्रम का समापन भारत माता की आरती के साथ हुआ।
कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख कुदरहा अनिल दूबे, कार्यक्रम अध्यक्ष जटाशंकर शुक्ला, चंद्रशेखर मुन्ना, संजय कुमार चौरसिया, दुर्गेश अग्रहरि, राजेश दूबे, रूपनारायण गौड़, अनुराग शुक्ल, अंबिका दूबे, उमाशंकर ओझा, रवि पाण्डेय, अभिषेक पाण्डेय, संग्राम मौर्य, रमेश पाण्डेय, केशव जी, शिव कुमार यादव, राघवेंद्र शुक्ला, अनूप कुमार, उत्कर्ष सोनी, राधेश्याम शुक्ला, हजारीलाल, विजय प्रताप सिंह, सचिन कन्नौजिया, राजेंद्र उपाध्याय, विजय शंकर मिश्रा, जनार्दन तिवारी, राम औतार, चंद्रमोल मिश्रा, दिनेश पाण्डेय सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रहित, सामाजिक एकता और सांस्कृतिक मूल्यों को मजबूत करने के संकल्प के साथ किया गया।