logo

मुख्य यातायात निरीक्षक भगवान सहाय मीणा 'अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार' से सम्मानित

सवाईमाधोपुर। जिले के बामनवास उपखण्ड क्षेत्र के ग्राम शंकरपुरा निवासी भगवान सहाय मीणा को रेल्वे मंत्रालय द्वारा 'अति विशिष्ट रेल सेवा मेडल से नवाजा गया है। शंकरपुरा निवासी राधेश्याम मीणा के पुत्र भगवान सहाय मीणा जो की वर्तमान में उत्तर प्रदेश के भीतर रेल्वे मंत्रालय के अधिन मुख्य यातायात निरीक्षक,मथुरा के पद पर पदस्थ हैं को उनकी उत्कृष्ट व विशिष्ट कार्य शैली एवं अपने काम में नवाचार के चलते ही भारतीय रेलवे का प्रतिष्ठित माने जाने वाला 'अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार' मिला है। यह पुरस्कार मीणा को केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी कुमार द्वारा एक समारोह में सम्मानित कर प्रदान किया गया ।
दिल्ली डिवीजन में एएलपी के पद से अपने केरीयर का सफर शुरू करने वाले मीणा का यह सफर इज्जतनगर में एएसएम जैसे पद की जिम्मेदारियों का सफल निर्वहन कर आज इस टीआई मथुरा के गौरवशाली मुकाम तक पहुँचा है। यही नहीं यह सफलता उनकी सालों की कड़ी मेहनत, ईमानदारी और संघर्ष का नतीजा है।
​आज जब उन्हें इस सर्वोच्च सम्मान से नवाजा गया है, तो यह सिर्फ मीणा व उनके परिवार के लिए हर्ष की बात नहीं है बल्की पूरे समाज के लिए गर्व का विषय है। मीणा न केवल एक बेहतरीन रेल कर्मचारी हैं, बल्कि जनजाति समाज और सभी वर्गों के युवाओं और रेल कर्मचारियों के लिए एक सच्चे प्रेरणास्रोत होने के साथ और रोल मॉडल भी बने हैं। भविष्य में आगे चलकर मीणा और भी कई तरह की सफलताओं को अर्जित करते हुए साथ में कई नई ऊंचाइयों को छूते रहें यही क्षेत्र के लोगों की मनोकामना है। इस उपलब्धि पर उनके इष्ट मित्रों, परिजनों, नाते- रिश्तेदारों व शुभचिंतकों ने गहरी खुशी जाहिर करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की हैं।

3
412 views