logo

*महिला पुलिस कर्मियों ने आत्मीयता से भरा नेतृत्व, जनसेवा को समर्पित बल दिया और पौरुष समाज के विभिन्न लोगों की खूब करी सेवा सत्कार भाव से और भंडारे

*महिला पुलिस कर्मियों ने आत्मीयता से भरा नेतृत्व, जनसेवा को समर्पित बल दिया और
पौरुष समाज के विभिन्न लोगों की खूब करी
सेवा सत्कार भाव से और भंडारे का आयोजन
उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्णा*

लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के छठे स्थापना दिवस पर आयोजित बड़ा खाना के कार्यक्रम में पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश श्री राजीव कृष्ण द्वारा स्वयं पुलिस कर्मियों को स्नेह के साथ भोजन परोसा गया।
इस अवसर पर उनके द्वारा पुलिसकर्मियों के साथ संवाद स्थापित करते हुए आत्मीय पल साझा किया गया और भविष्य में कर्तव्यनिष्ठा और ईमानदारी से जनसेवा एवं सराहनीय कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया


🚨*पत्रकार = शिवम कुमार अस्थाना*🚨
🚨*ऑल इंडिया न्यूज उत्तर प्रदेश* 🚨
🚨*सोशल मीडिया नेटवर्क*🚨
🚨*Aimamedia.org*🚨

0
3689 views