logo

अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा का भाजपा पर साधा निशाना,

सुल्तानपुर ब्रेकिंग

हलियापुर में कांग्रेस पार्टी के अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा का भाजपा पर हमला,एसआईआर को बताया विरोधाभासी।हलियापुर दौरे पर पहुंचे अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा ने रविवार को एसआईआर और मनरेगा को लेकर भाजपा पर तीखा हमला बोला।पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप नहीं दिख रहा है। राज्य सरकार के आंकड़े भारत सरकार के आंकड़ों से अधिक बताए जा रहे हैं,जिससे भाजपा खुद असमंजस में है।सांसद ने तंज कसते हुए कहा कि इस मुद्दे पर उनसे ज्यादा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश भाजपा नेतृत्व चिंतित है,इसी कारण हर बूथ पर 100–200 वोट बढ़ाने का लक्ष्य दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह गंगा-जमुनी तहजीब का इलाका है, यहां विभाजनकारी बयान ठीक नहीं।इसी दौरान सांसद ने श्री सिंहराय भालेसुल्तान इंटर कॉलेज हलियापुर में सांसद निधि से बने ओपन जिम का लोकार्पण किया और कहा कि शिक्षा के साथ शारीरिक स्वास्थ्य पर भी समान रूप से ध्यान जरूरी है।कार्यक्रम में अमेठी कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल, पूर्व विधायक राधेश्याम कनौजिया,कांग्रेस नेता राम लखन शुक्ला,जिला पंचायत सदस्य दीपू उपाध्याय, विजय पासी, गीता सिंह, मुदित सिंह,अजय सिंह,डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह,प्रधान मोहम्मद असलम, प्राचार्य दिग्विजय सिंह, वेद प्रकाश सिंह, रामकुमार वर्मा, प्रभात सिंह, राम सिंह, लव सिंह, अवधेश उपाध्याय, निर्भय सिंह, गंगाराम यादव, नकछेद यादव, अजय सिंह, वीर विक्रम सिंह सहित सैकड़ों गणमान्य लोग, शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

0
0 views