
तेतुलमारी में गोली चालन के विरोध में ग्रामीणों का प्रदर्शन, पुलिस ने संभाली स्थिति
कतरास (धनबाद):तेतुलमारी थाना क्षेत्र के शक्ति चौक में बीती रात हुई गोली चालन की घटना के विरोध में रविवार को सैकड़ों ग्रामीणों ने जोरदार प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में महिला और पुरुष तेतुलमारी थाना परिसर के पास एकत्र होकर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए आक्रोश जताया, जिससे क्षेत्र में कुछ देर के लिए हड़कंप की स्थिति बन गई।
सूचना मिलते ही कतरास इंस्पेक्टर मुकेश चौधरी, कतरास थाना प्रभारी आसित सिंह, राजगंज थाना प्रभारी अलीशा कुमारी, अंगारपथरा ओपी प्रभारी परवीन कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं और शांतिपूर्ण ढंग से समझाइश देकर स्थिति को नियंत्रण में किया।
ग्रामीणों का कहना था कि इलाके में गोली चालन जैसी घटनाएं आम लोगों की सुरक्षा के लिए गंभीर चिंता का विषय हैं। इसी के विरोध में वे एकजुट होकर प्रदर्शन करने पहुंचे थे। पुलिस ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस की तत्परता और संवाद के बाद प्रदर्शन शांतिपूर्ण ढंग से समाप्त हो गया और किसी भी अप्रिय घटना से बचाव हो सका।