logo

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से एनटीपीसी पीवीयूएनएल पतरातू के अधिकारियों की शिष्टाचार भेंट

रांची:कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में आज मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन से एनटीपीसी पीवीयूएनएल, पतरातू के सीईओ श्री अशोक कुमार सेहगल एवं एचआर हेड श्री जियाउर रहमान ने शिष्टाचार भेंट की।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री और एनटीपीसी के प्रतिनिधियों के बीच एनटीपीसी पतरातू परियोजना के संचालन, विकास एवं भविष्य की योजनाओं से जुड़े विभिन्न विषयों पर सकारात्मक और सार्थक चर्चा हुई। बैठक के दौरान राज्य में ऊर्जा क्षेत्र के सुदृढ़ीकरण, स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर, कौशल विकास तथा सामाजिक दायित्वों के निर्वहन जैसे मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया गया।

मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने राज्य के औद्योगिक और ऊर्जा विकास में एनटीपीसी की भूमिका की सराहना करते हुए अपेक्षा जताई कि कंपनी राज्यहित में अपनी परियोजनाओं का संचालन और विस्तार निरंतर करती रहेगी। वहीं एनटीपीसी प्रतिनिधियों ने राज्य सरकार के सहयोग के लिए आभार प्रकट करते हुए भविष्य में और बेहतर समन्वय के साथ कार्य करने का आश्वासन दिया।

3
269 views