
**मध्यदेशीय वैश्य महासभा असम प्रदेश समिति की समन्वय बैठक एवं तिनसुकिया जिला वरिष्ठ व युवा समिति गठन सभा संपन्न**
सैखोवाघट : मध्यदेशीय वैश्य महासभा असम प्रदेश समिति की एक महत्वपूर्ण समन्वय बैठक तथा तिनसुकिया जिला वरिष्ठ एवं युवा जिला समिति के गठन को लेकर एक विशेष सभा का आयोजन तिनसुकिया जिले के अग्रसेन भवन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस बैठक में प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों के साथ‑साथ विभिन्न जिलों से आए समाज के स्वजातीय सदस्य, वरिष्ठजन एवं युवा प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
सभा का शुभारंभ कानू कल्याण ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेंद्र साह द्वारा ध्वजारोहण के साथ सम्पमन्न हुआ। कानू समाज के कुल देवता संत शिरोमणि गणिनाथ जी की प्रतिछवि के सम्मुख दीप प्रज्वलन प्रांतीय अध्यक्ष अनिल गुप्ता ने की उनका सहयोग प्रेम गुप्ता, केदारनाथ गुप्ता,नाहर नामी चंद गुप्ता ने की। असम के प्रख्यात गायक दिवंगत जुबीन गर्ग के प्रतिछबि के समक्ष कानू ट्रस्ट के सचिव मदन प्रसाद गुप्ता ने दीप प्रज्ज्वलित करके श्रद्धांजलि अर्पित की साथ ही सभा में उपस्थित सभी लोगों ने भी श्रद्धांजलि अर्पित किए।इसके पश्चात प्रदेश समिति के पदाधिकारियों ने समाज की एकता, संगठन की मजबूती तथा सामाजिक‑शैक्षणिक विकास पर अपने विचार रखे। समन्वय बैठक में संगठन की वर्तमान गतिविधियों की समीक्षा की गई तथा भविष्य की योजनाओं पर विस्तृत चर्चा हुई। विशेष रूप से युवाओं की सक्रिय भागीदारी, शिक्षा, सामाजिक सहयोग एवं सांस्कृतिक मूल्यों के संरक्षण पर जोर दिया गया।
आयोजक समिति ने प्रदेश अध्यक्ष अनिल गुप्ता का फुलाम गमछा,सेलेंग चादर और झांपी से सम्मानित की। उपस्थित सभी प्रांतीय सदस्यों का भी फुलाम गमछा और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सर्वसम्मति से तिनसुकिया जिला वरिष्ठ समिति एवं तिनसुकिया जिला युवा समिति का गठन किया गया। तिनसुकिया जिला समिति में मदन प्रसाद गुप्ता को अध्यक्ष, महादेव साह को सचिव सहित एक बलिष्ठ समिति बनाई गई। जिला युवा समिति में शिवजी साह को अध्यक्ष,दिपांकर कानू को सचिव चुनकर एक बलिष्ठ समिति बनाया गया। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों की घोषणा प्रदेश नेतृत्व द्वारा की गई। सभी नवगठित समितियों को संगठन के उद्देश्यों के अनुरूप कार्य करने, समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलने तथा सेवा, सहयोग और संगठन विस्तार के लिए निरंतर प्रयास करने का आह्वान किया गया।
इस आयोजित कार्यक्रम में असम प्रदेश के सांगठनिक मंत्री दीनबंधु मद्धेशिया, उपाध्यक्ष लाल देव साह, कोषाध्यक्ष माधव गुप्ता, संयोजक छोटेलाल गुप्ता,असम राज्यिक युवा समिति के अध्यक्ष जय प्रकाश कानू,राज्यिक महिला महामंत्री पार्वती गुप्ता, कोषाध्यक्षा पुष्पा कानू सहित धुबुरी, सिलचर, करीमगंज, गुवाहाटी, शिवसागर, जोरहाट, डिब्रुगढ़ जिले के अलावा अन्य जिलों के अध्यक्ष, सचिव सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि मध्यदेशीय वैश्य महासभा समाज के सामाजिक, शैक्षणिक एवं आर्थिक उत्थान के लिए निरंतर कार्य कर रही है। संगठन का लक्ष्य आपसी भाईचारे को मजबूत करना, जरूरतमंदों की सहायता करना तथा नई पीढ़ी को सकारात्मक दिशा देना है। प्रांतीय सचिव सरोज गुप्ता ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आयोजक समिति का आभार प्रकट किया।
अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ सभा का समापन हुआ। उपस्थित प्रांतीय सदस्यों ने नवनिर्वाचित जिला समितियों को शुभकामनाएं दीं और संगठन को और अधिक सशक्त बनाने का संकल्प लिया