logo

भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव ने वीबी–जी रामजी जी योजना पर किया संवाद

जुन्नारदेव नगर व ग्रामीण मंडल के कार्यकर्ताओं से पालाचौरई में हुई बैठक
जुन्नारदेव/पालाचौरई।
भारतीय जनता पार्टी के छिंदवाड़ा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव ने जुन्नारदेव विधानसभा अंतर्गत जुन्नारदेव नगर एवं ग्रामीण मंडल की संयुक्त बैठक पालाचौरई में ली। बैठक में उन्होंने वीबी–जी रामजी जी योजना विषय पर भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से विस्तृत संवाद किया।
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष शेषराव यादव ने कहा कि “मैं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने महात्मा गांधी नरेगा योजना को समय और आवश्यकता के अनुरूप सुधार कर देशभर में लागू करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है।”
उन्होंने बताया कि इस नई योजना को लेकर छह माह के भीतर राज्य सरकारों द्वारा अधिसूचना प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी।
अब मजदूरों को 125 दिन के रोजगार की गारंटी दी जाएगी, जो निश्चित रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार को बढ़ावा देने वाला कदम है।
शेषराव यादव ने कहा कि “नई व्यवस्था में मजदूरों को वर्ष में कभी भी मजदूरी प्राप्त करने की सुविधा होगी।”
इस योजना में कौशल विकास एवं उद्यमिता को जोड़कर रोजगार सृजन को और अधिक मजबूत किया गया है। योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार 60 प्रतिशत एवं राज्य सरकार 40 प्रतिशत राशि वहन करेगी।
उन्होंने यह भी बताया कि अब राज्य सरकारें स्थानीय आवश्यकताओं के अनुसार गांवों और ग्रामीण क्षेत्रों के समग्र विकास हेतु कार्यों का चयन कर सकेंगी।
पहले नरेगा में शामिल न रहे कई महत्वपूर्ण कार्य अब नई योजना में जोड़े गए हैं, जिनमें—
विद्यालय भवन एवं पुस्तकालय
कोल्ड स्टोरेज
ग्रामीण पार्किंग
सौर एवं नवकरणीय ऊर्जा
जैविक खाद इकाई
बाढ़ आश्रय स्थल
आपदा से क्षतिग्रस्त संरचनाओं की मरम्मत
जल जीवन मिशन के कार्यों का रखरखाव
साथ ही ग्रामीण आजीविका को सशक्त करने हेतु पशुपालन, मुर्गी पालन शेड, मत्स्य पालन निर्माण कार्य, नर्सरी निर्माण तथा भवन निर्माण सामग्री उत्पादन इकाइयों का भी प्रावधान किया गया है।
बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष के साथ जिला महामंत्री कमलेश उईके, पूर्व विधायक नत्थनशाह कवरेती, जिला उपाध्यक्ष अजय सक्सेना, योगेश साहू, राजू नंदवंशी, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष संजय पटेल, जिला मंत्री श्रीमती स्मृति यादव, बीएलए-1 मनेष श्रीवास्तव, मंडल अध्यक्ष विवेक चंद्रवंशी, भूषण सूर्यवंशी, आशीष ठाकुर, मंडल महामंत्री दीनू साहू, भीम डेहरिया, श्रीमती सपना पाल, अनिरुद्ध चटर्जी, श्रीमती सोनिया कुमरे, गोवर्धन यदुवंशी, राजेश श्रीवास्तव, विष्णु शर्मा, शिवकुमार राय सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

17
541 views