logo

ऑल इंडिया मीडिया असोसिएशन न्यूज रिपोर्टर अब्दुल फारूक अब्दुल हादी राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत हृदय जांच हेतु 2D-इको शिविर संपन्न



राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान के अंतर्गत राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (RBSK) के तहत 0 से 18 वर्ष आयु वर्ग के संदिग्ध हृदय रोग से ग्रसित बच्चों के लिए आज जिला अस्पताल, हिंगोली में 2D-इको जांच शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में केआईएमएस हॉस्पिटल, ठाणे के वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. श्रीनिवास एल. (कार्डियोलॉजिस्ट) के साथ डॉ. सोनिया कारापुरकर, विजय खरात एवं उल्हास पाटील की विशेषज्ञ टीम द्वारा बच्चों की जांच की गई।
यह शिविर मुख्य कार्यकारी अधिकारी विवेक गायकवाड, जिला शल्य चिकित्सक डॉ. नितिन तडस तथा अधिष्ठाता डॉ. चक्रधर मुंगल के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। शिविर में उपस्थित विशेषज्ञों का स्वागत वैद्यकीय अधीक्षक डॉ. दीपक मोरे, डॉ. शैलेजा कुप्पास्वामी (निवासी वैद्यकीय अधिकारी, बालसंवर्धन), डॉ. नितिन पुरोहित (सहायक वैद्यकीय अधीक्षक), डॉ. नितिन अग्रवाल (बाल रोग विशेषज्ञ), श्रीमती आशा क्षीरसागर (सहायक मैट्रन) सहित अन्य मान्यवरों द्वारा किया गया।
शिविर की सफलता के लिए श्रीमती शिंदे (अधिपरिसेविका), श्रीमती कदम (परिसेविका), गाभणे लक्ष्मण (जिला कार्यक्रम पर्यवेक्षक), ज्ञानोबा चव्हाण, राजेंद्र खंदारे, ब्रदीनाथ शेळके सहित राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं DEIC कार्यक्रम के वैद्यकीय अधिकारी, फार्मासिस्ट, एएनएम, कार्यालयीन कर्मचारी तथा अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
इस शिविर में हिंगोली, कळमनुरी, वसमत, औंढा नागनाथ एवं सेनगाव तालुकों के कुल 170 संदिग्ध हृदय रोगी विद्यार्थियों की 2D-इको जांच की गई। इनमें से 35 विद्यार्थियों को हृदय शल्य चिकित्सा के लिए संदर्भित किया गया है। इन विद्यार्थियों की शल्य चिकित्सा महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना एवं RBSK कार्यक्रम के अंतर्गत केआईएमएस हॉस्पिटल, ठाणे में निःशुल्क की जाएगी।
हिंगोली जिले के अनेक जरूरतमंद मरीजों ने इस योजना का लाभ लिया है। जिन बच्चों की पूर्व में शल्य चिकित्सा पूर्ण हो चुकी है, उनके अभिभावकों ने आरबीएसके कार्यक्रम के वैद्यकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया है।
इस अवसर पर जिला शल्य चिकित्सक डॉ. नितिन तडस ने विद्यार्थियों एवं अभिभावकों से अपील की कि हृदय संबंधी बीमारियों के संदर्भ में समय-समय पर 2D-इको जांच कराएं तथा बीमारी का समय पर निदान कर उचित उपचार लें।

ऑल इंडिया मीडिया असोसिएशन
न्यूज रिपोर्टर
अब्दुल फारूक अब्दुल हादी

7
21 views