logo

ब्रेकिंग न्यूज़ जनपद झांसी से रानीपुर मऊरानीपुर भाजपा ने विशेष गहन पुनरिछड़ (एस आई आर) के द्वितीय चरण के तहत शक्ति केंद्र बम्होरी सुहागी

ब्रेकिंग न्यूज़ जनपद झांसी से
रानीपुर मऊरानीपुर
भाजपा ने विशेष गहन पुनरिछड़ (एस आई आर) के द्वितीय चरण के तहत शक्ति केंद्र बम्होरी सुहागी और जिला पंचायत क्षेत्र देवरी सिंहपुरा के गावे में बैठके आयोजित की।
मुख्य अतिथि एवं भाजपा पिछड़ा वर्ग के जिला उपाध्यक्ष चंदप्रकाश कुशवाहा ने शक्ति केंद्र संयोजक बूथ अध्यक्ष बीएलओ 2 और पार्टी पदाधिकारी को भाजपा के निर्देश से अवगत कराया। बूथ पर रहने वाले मतदाताओं से संपर्क कर 18वर्ष की आयु पूरी कर चुके और एस आई आर के पहले चरण में छूटे मतदाताओं के नाम दर्ज जांच के बाद तुरन्त दर्ज कराने पर जोर दिया
उन्होंने 2027के चुनावों के लिए अभी से पूरी क्षमता के साथ जुटने का आहान किया हमारा बूथ सबसे मजबूत कार्य करने की प्रेरणा दी
इस अवसर पर शक्ति केंद्र संयोजक मनोज कुशवाहा , मंडल अध्यक्ष , ग्राम प्रधान संतोष कुशवाहा, महामंत्री हरिओम नायक, कपिल तिवारी, जानकी कुशवाहा, छोटेलाल कुशवाहा, नरेंद्र कुशवाहा, जयराम कुशवाहा, प्रधान प्रतिनिधि मनोज कुशवाहा, कई कार्यकर्ता मौजूद रहे
रिपोर्ट, धर्मेन्द्र सिंह निरंजन मड़ावरा ललितपुर
9450032400,9793415060

6
70 views