
डीजीपी ने बैरियर हादसे से लेकर सबक मंगवाये 550 ब्लिंकर्स
ट्रैफिक बैरियर सड़क हादसे से सबक ले मंगवाये 550 ब्लिंकर्स पुलिस जवानों की हिफाजत को
चंडीगढ़ रविवार 11 जनवरी 26 एमआरके विक्रमा शर्मा अनिल शारदा रक्षत शर्मा हरीश शर्मा------ चंडीगढ़ पुलिस के डायरेक्टर जनरल ऑफ़ पुलिस डॉक्टर सागर प्रीत हुड्डा आईपीएस ने अपने ट्रैफिक पुलिस मुलाजिमों के जानमाल की सुरक्षा पर पुख़्ता मोहर लगाने की सराहनीय और सफल कोशिश की है। स्मरण रहे कि बीत गए बर्ष की सर्दियों में चंडीगढ़ जीरकपुर बैरियर पर दर्दनाक हादसा हुआ था। उक्त सड़क वाहन हादसे में चंडीगढ़ पुलिस ने अपने दो ट्रैफिक पुलिस जवानों को मौके पर खो दिया था। इसी हादसे में एक आईटी इंजीनियर की भी दर्दनाक मौत हुई थी। डीजीपी डॉ हुड्डा आईपीएस अपने जवानों के जान माल की सुरक्षा को लेकर बेहद संवेदनशील और फिक्रवान हैं। इसीलिए ट्रैफिक पुलिस मुलाजिमों के लिए वर्दी पर लगाए जाने वाले ब्लिंकर्स मंगवाने का आर्डर दिया है। यह ब्लिंकर्स रात के अंधेरे में 70 मीटर दूर से भी चमकते हैं। सामने से आने वाला वाहन चालक सतर्क हो जाता है। और उसे मालूम पड़ जाता है कि आगे ट्रैफिक पुलिस मुलाजिम अपनी ड्यूटी पर तैनात है। वह वाहन की गति सीमा कंट्रोल में कर सकता है। क्योंकि तब तक वाहन चालक और पुलिस जवान के बीच का फासला 70 मीटर रहता है। और सावधानी ही सुरक्षा की गारंटी होती है। इस सब को मध्य नजर रखते हुए चंडीगढ़ पुलिस के पास जल्दी ही 550 ब्लिंकर्स पहुंचने वाले हैं। ट्रैफिक पुलिस मुलाजिमों की वर्दी पर जल्दी ही यह ब्लिंकर्स चमकते दमकते नजर आएंगे। अल्फा न्यूज़ इंडिया की प्रभु से निस्वार्थ विनय है कि भविष्य में पुलिस विशेष कर ट्रैफिक पुलिस के साथ किसी प्रकार की कोई जान की हानि ना हो। और डीजीपी डॉ हुड्डा आईपीएस को भी अपने जवानों के प्रति इतनी दया भरी संवेदनशीलता अपनाने के लिए धन्यवाद दिया।।l