
500 टैक्सी चालकों के डिवाइस बंद, एयरपोर्ट सिंडिकेट के खिलाफ सड़क पर उतरा स्वाभिमान संगठन
छत्तीसगढ़ स्वाभिमान युवा टैक्सी चालक मालिक कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं संस्थापक श्री शिवशंकर राजपूत ने स्पष्ट किया कि यह धरना कोई सामान्य प्रदर्शन नहीं, बल्कि टैक्सी चालकों के अस्तित्व और अधिकारों से जुड़ा गंभीर आंदोलन है।
श्री राजपूत ने बताया कि संगठन से जुड़े लगभग 500 टैक्सी चालकों के डिवाइस एक साथ बंद कर दिए गए, जिससे उनकी रोज़ी-रोटी पूरी तरह प्रभावित हो गई। इसी गंभीर समस्या के विरोध में संगठन को धरना प्रदर्शन का आह्वान करना पड़ा।
उन्होंने आगे कहा कि रायपुर एयरपोर्ट पर लंबे समय से सवारी पकड़ने-बेचने का अवैध कारोबार, बिना लाइसेंस वाहनों का संचालन और एक संगठित सिंडिकेट माफिया सक्रिय है, जो ईमानदारी से काम करने वाले टैक्सी चालकों को बाहर कर रहा है। यह पूरी व्यवस्था नियमों और कानून की खुलेआम अवहेलना है।
धरना प्रदर्शन के दौरान संगठन के पास मौजूद दर्जनों शिकायत पत्र (बल्क में) प्रस्तुत किए गए, जो इस बात का प्रमाण हैं कि टैक्सी चालक लगातार प्रशासन और संबंधित विभागों का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास कर रहे हैं। इन पत्रों के माध्यम से संगठन ने कानून से अपील की है कि कृपया इस पूरे मामले का संज्ञान लें और गलत करने वालों पर सख्त कार्रवाई करें।
प्रदेश अध्यक्ष शिवशंकर राजपूत ने दो टूक कहा कि यदि शासन-प्रशासन ने समय रहते इन गंभीर मुद्दों पर ठोस कदम नहीं उठाए, तो यह आंदोलन और व्यापक रूप ले सकता है। संगठन का उद्देश्य टकराव नहीं, बल्कि न्याय, पारदर्शिता और टैक्सी चालकों के अधिकारों की रक्षा है।