logo

धौलपुर दावत-ए-इस्लामी इंडिया की वेल्फेयर इकाई गरीब नवाज़ रिलीफ फाउंडेशन का सराहनीय प्रयास, अस्पताल को कंबल भेंट

धौलपुर। दावत-ए-इस्लामी इंडिया की वेल्फेयर इकाई गरीब नवाज़ रिलीफ फाउंडेशन द्वारा समाजसेवा की कड़ी में धौलपुर जिला चिकित्सालय के जच्चा-बच्चा वार्ड के लिए कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान प्रमुख चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. समरवीर सिंह सिकरवार को कंबल भेंट किए गए।
गरीब नवाज़ रिलीफ फाउंडेशन के प्रतिनिधियों ने बताया कि कंबल वितरण का उद्देश्य यह है कि अस्पताल में आपात स्थिति में आने वाले जरूरतमंद मरीजों व उनके परिजनों के पास सर्दी से बचाव के लिए पर्याप्त साधन नहीं होते। ऐसे में ठंड के मौसम में जच्चा एवं नवजात शिशुओं को आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराना संस्था की प्राथमिकता है।
संस्था ने विश्वास जताया कि यह छोटी-सी पहल ठंड के दौरान माताओं और नवजात बच्चों को राहत देने में सहायक सिद्ध होगी। उल्लेखनीय है कि गरीब नवाज़ रिलीफ फाउंडेशन पूर्व में भी समाजसेवा के अनेक कार्य कर चुका है, जिनमें 100 यूनिट रक्तदान का सफल आयोजन प्रमुख रहा है।
इस अवसर पर गरीब नवाज़ रिलीफ फाउंडेशन के जिम्मेदार असलम मास्टर साहब, शकील अहमद, वाजिद अली, काजिम रज़ा, अनीश खान, आज़ाद खान, मजीद खान, अहमद नबी, इरशाद कुरैशी, हाशिम भाई, मुन्ना भाई सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

रिपोर्टर समीर खान
लोकेशन धौलपुर राजस्थान

0
5 views